Chankya Niti: तुरंत ही छोड़ दे ये बुरी आदतें, वरना माँ लक्ष्मी हो जायेगीं नाराज

Chankya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में कई महत्वपूर्ण बातों को बताया है,उसमें से एक धन भी है, आचार्य चाणक्य ने धन के बारे में भी बताया है, जो व्यक्ति अधिक लालच करते हैं, जो साफ-सफाई से नहीं रहते हैं, उनके पास अहंकार होता है उनके पास कभी धन नहीं आता है, तो आइये हम जानते हैं, वह कौन-कौन सी बुरी आदतें हैं, जिनके पास रहने से आपके पास कभी धन नहीं आएगा-
आलस्य
आलसी व्यक्ति या बिना वजह बहुत अधिक सोने वाला व्यक्ति कभी भी अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाता और धीरे-धीरे गरीबी की ओर बढ़ता जाता है। वास्तविक व्यक्ति से धन लाभ के सारे अवसर दूर हो जाते हैं। इसलिए इस बुरी आदत को तुरंत छोड़ देना चाहिए।
लालच
आलस्य व्यक्ति का शत्रु है तो लालच उसका सबसे बड़ा अवगुण माना जाता है। जीवन में किसी भी चीज का लालच अच्छा नहीं है। जो लोग धन के लालची होते हैं उनके पास हमेशा धन की कमी रहती है। इसलिए इस अवगुण का त्याग कर देना चाहिए।
गंदगी करने वाले
गंदे कपड़े पहनना, दांत साफ न करना, नहाना ये बुरी आदतें गरीबी का कारण बनती हैं। इसलिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, साफ कपड़े पहनें और अपने दांतों को नियमित रूप से साफ करें।
घमंड
जो व्यक्ति अहंकारी और क्रोधी होता है,उसके पास मां लक्ष्मी एक पल भी नहीं ठहरती हैं। आचार्य चाणक्य के अनुसार क्रोध और कड़वे वचन बोलने वाला व्यक्ति कभी अमीर नहीं बन सकता। क्योंकि वह हमेशा अपनी बातों से लोगों को ठेस पहुंचाते हैं।
यह भी पढ़े:Funny Jokes: एक दोस्त शायरी सुना रहा था… उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया…..
यह भी पढ़े:Earrings Designs: डेली यूज़ के लिए बहुत ही खूबसूरत ईयररिंग्स की लेटेस्ट डिजाईन