
Fingers Mehndi Designs: मेहंदी डिजाइन आपने अक्सर देखा होगा कि मेहंदी (Mehndi) में कई तरह के डिजाइन (Design) होते हैं लेकिन अक्सर हम हाथों के शेप (Shape) और साइज (Size) के हिसाब से मेहंदी लगाने में काफी कंफ्यूज (Quite Confused) हो जाते हैं और समझ नहीं आता कि किस तरह की डिजाइन (Design) का चुनाव करें-

जब हम मेहंदी लगाने बैठते हैं तो अक्सर सोचते हैं कि उंगलियों पर कौन सी डिजाइन लगाएं या कौन सी डिजाइन बेहतर रहेगी जिससे हमारी मेहंदी और भी खूबसूरत दिखे। कोई भी तीज-त्यौहार हो या शादी समारोह हर कोई मेहंदी लगाना पसंद करता है और मेहंदी को शुभ भी माना जाता है। अगर आपकी उंगलियां छोटी हैं और आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आपको अपनी उंगलियों पर किस तरह का डिजाइन लगाना चाहिए तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे डिजाइन लेकर आए हैं जो छोटी उंगलियों पर बेहद खास लगते हैं।
मेहंदी का डिजाइन रहता है बेस्ट-

मेहंदी में मोर का डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप उंगलियों पर यह डिजाइन बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप बेल स्टाइल में मोर और उसके पंखों को बना सकते हैं। यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है लेकिन ध्यान रखें कि पंख बनाने के लिए आप बारीक डिजाइन बनाएं और उसे टूथपिक की मदद से फैलाएं।
फ्लोरल पैटर्न-

अगर आप मॉडर्न और यूनिक स्टाइल की मेहंदी पसंद करती हैं, तो आप रिंग फिंगर पर इस तरह फूल पट्टी या बेल डिजाइन बनाकर अपनी मेहंदी पूरी कर सकती हैं। साथ ही इसे हाथों के किनारे ले जाकर बॉर्डर बना लें. इससे मेहंदी और भी खूबसूरत लगती है। यह आपकी मेहंदी को और भी स्टाइलिश बनाता है।
पत्तियों के डिजाइन-
अगर आप भी अपनी उंगलियों पर इसी तरह का डिजाइन बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपकी उंगलियां लंबी दिखें तो इसके लिए आप उंगलियों के बीच एक रेखा खींचकर डिजाइन बना सकते हैं और इसे आकर्षक बनाने के लिए फूल या पत्तियां भी बना सकते हैं।
जाली वाला पैटर्न-

अगर आप हाथ फूल की तरह मेहंदी लगाना चाहती हैं तो नीचे इस तरह जाली बनाकर अपनी पसंद का कोई भी बढ़िया डिजाइन बना सकती हैं। इस तरह की हाथ फूल मेहंदी डिजाइन एक से ज्यादा उंगलियों पर बनाई जा सकती है लेकिन ध्यान रखें कि इस तरह का डिजाइन सभी उंगलियों पर न करें क्योंकि इस तरह का डिजाइन सभी उंगलियों पर अच्छा नहीं लगेगा।
सिम्पल लुक के लिए-

अगर आप सिंपल डिजाइन लगाना पसंद करती हैं, तो सिर्फ मध्यमा उंगली पर बारीक डिजाइन वाली रिंग स्टाइल मेहंदी बनवा सकती हैं। यह देखने में बहुत खूबसूरत और आकर्षक लगता है. इस डिज़ाइन के लिए आप इंटरनेट की मदद भी ले सकती हैं और अपनी मेहंदी पर चार चाँद लगा सकती है…..
यह भी पढ़े :अष्टमी और नवमी में कर रहें कन्याओं की पूजा तो इन चीजों का आवश्य रखें ख्याल,जानें पूरी खबर
यह भी पढ़े :Navratri Dandiya Dress: नवरात्री के उत्सव पर कुछ खास घाघरा – चोली
यह भी पढ़े :Gold Ring Design: मोस्ट ब्यूटीफुल गोल्ड रिंग डिजाईन