IAS Interview Questions: ऐसी कौन सी चीज है, जो आपको सिर्फ वही दे सकता है, जो आपको जानता है?

IAS Interview Questions:आज-कल हर कोई IAS की तैयारी कर रहा है, परीक्षा में तो लोग पास हो जाते है पर इंटरव्यू में पास होना थोडा मुश्किल हो जाता है,क्युकी IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल बड़े अजीब होते हैं। IAS Interview में ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिन्हें सुनकर सामने बैठे Candidate का सिर घूम जाता है,तो आइये पढ़ते है कुछ ऐसे ही प्रश्न-
सवाल – ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब – कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाए जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.
सवाल – सांप का जहर कितनी तरह का होता है?
जवाब – सांप का जहर 2 तरह का होता है.
सवाल – दुनिया में वो कौन सी जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं है, शादी के लिए तरसती रहती हैं लड़कियां?
जवाब – दरअसल, ब्राजील के नोइवा में गांव है, जो पहाड़ी इलाके पर बसा है, जहां करीब 600 महिलाएं रहती हैं. इन महिलाओं को अविवाहित पुरुषों की तलाश है. यहां एक भी अविवाहित पुरुष नहीं है, इसलिए ये लड़कियां पुरुषों को पैसे देकर भी शादी करने को तैयार हैं.
सवाल – भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है?
जवाब – भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है.
सवाल – भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
जवाब – भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील वूलर है.
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है, जो आपको सिर्फ वही दे सकता है, जो आपको जानता है?
जवाब – धोखा ही वो चीज है, जो आपको वही दे सकता है, जिसे आप जानते हैं.
यह भी पढ़े:MP Weather: आ गया ठंड का मौसम,रात में तापमान में देखी जा रही भारी गिरावट,जानें मौसम का हाल