Recipe
Jeera Rice Recipe: सादे चावल खा कर ऊब गये है, तो बनाइए बहुत ही स्वादिष्ट, एकदम असान विधि से जीरा राइस

Jeera Rice Recipe: अगर आप भी सादा चावल खा कर ऊब गये है तो Jeera Rice की Recipe ट्राई कर सकते है, जो दाल या राजमा,छोले, पनीर के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगता है, तो आज हम आपको बतायेगे बहुत असान और बहुत ही जल्दी बन जाने वाली Jeera Rice की Recipe-

सामग्री
बासमती चावल- 1 गिलास
जीरा – 1 बड़ा चम्मच
घी – 4 बड़ा चमच
लौंग – 8-10
काजू – 15-20
तेज पत्ता – 2
दाल चीनी – 2-4 टुकड़े
नमक – 1\2 छोटा चम्मच
पानी – 2 गिलास ( जिस गिलास से चावल लिए है उसी गिलास से)
बनाने की विधि-
- सबसे पहले चावल को धो कर रख ले.
- फिर गैस पर कुकर चढ़ाये और घी को गर्म करें.
- फिर उसमें जीरा डालें, लौंग और तेज पत्ता डालें कुछ देर में उसमें काजू डालें.
- फिर चावल डालकर उसे कुछ देर तक भुजे पानी फिर पानी डाल दें.
- और नमक डालें. फिर ऊपर से एक चम्मच की और डालकर कुकर बंद कर दें.
- मीडियम फ्लेम पर कुकर में दो सिटी आने तक उसे पकाने दे फिर बंद कर दें.
- फिर सिटी खत्म होने के बाद खोलकर उसे गरमा गरम दाल या छोले के साथ परोस.
आपको ये रेसिपी जरुर पसंद आई होगी. तो आप इसे घर पर जरुर बनाये ये बहुत टेस्टी लगता है.
यह भी पढ़े:Sweet Recipes: अगर एकबार इस तरह से बेसन की बर्फी बनायेंगे तो बार – बार यही बनाकर खायेंगे
यह भी पढ़े:Navratri 2023: महानवमी के दिन मां दुर्गा को ये चीजें भोगह भोग लगायें, बरसेगी माता रानी की कृपा
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1