ElectionHindi Newsकांग्रेसभाजपामध्यप्रदेशराजनीति

MP Election 2023: कांग्रेस के नेता बीजेपी उम्मीदवारों पर हमला करते हुए कहा हर बार चुनाव क्षेत्र बदलने पर कहा जाता है भगोड़ा

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं चुनावी राजनीति गर्म होती जा रही है और पार्टियों में भी एक कार्यकर्ता दूसरे कार्यकर्ता पर हमला कर रहे है-

कांग्रेस प्रत्याशी लाखन पटेल (Congress candidate Lakhan Patel) ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. और नामांकन के बाद एक सभा में बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल (BJP candidate Prahlad Patel) पर सियासी हमला बोला.

कांग्रेस प्रत्याशी लाखन सिंह पटेल ने कहा कि वे हेलीकॉप्टर (helicopter) से उड़ रहे थे. हमने और क्षेत्र की जनता ने चंदा करके सिवानी से सांसद बनाया। बाद में उन्होंने कहा कि मैंने अपनी क्षमता से चुनाव जीता है. सिवनी में भाजपा नेताओं पर बम फूटा। वहां कोई काम नहीं था। फिर मंडला चले गए। वहां भी किसी से नहीं मिले और फिर छिंदवाड़ा में कमल नाथ के खिलाफ चुनाव लड़े और हार गए।

उन्होंने कहा कि आप पर्यावरण एवं ऊर्जा मंत्री हैं, जिले में आपकी क्या उपलब्धियां हैं? उनका कहना है कि प्रह्लाद पटेल ही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. बुधनी से चुनाव लड़ रहे हैं शिवराज, कह रहे हैं मुख्यमंत्री बन रहे हैं. इंदौर के विजय बर्गी कहते हैं हम बन रहे हैं। फगन सिंह गुलदस्ते (Fagan Singh Bouquets) कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री आदिवासी हैं हम बन रहे हैं. गोपाल भार्गव का कहना है कि सबसे वरिष्ठ हम हैं हम बन रहे हैं क्या है। अब बताओ एक राज्य में कितने मुख्यमंत्री होंगे. वे जनता को गुमराह कर रहे हैं. प्रह्लाद पटेल हर बार जब आप क्षेत्र बदलते हैं, तो आप भागने वाले नेता होते हैं।

यह  भी पढ़े- MP Chunav 2023: चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, पूर्व बीजेपी मंत्री रुस्तम सिंह ने दिया त्यागपत्र

यह  भी पढ़े- MP Elections 2023:  AAP ने सिंगरौली सीट से मेयर बनी रानी अग्रवाल को टिकट देकर खेला,बडा दाव,पढ़े पूरी खबर

यह  भी पढ़े- CG Elections 2023: चिंतामणि महाराज भाजपा में शामिल होने की जाहिर जाने क्या है चुनावी दाव

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker