Singrauli News: व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी निगरानी कक्ष का किया निरीक्षण

सिंगरौली।। विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली एवं देवसर के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री आर. हरिहरन (आई.आर.एस) ने कलेक्टर कार्यालय भवन में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) निगरानी कक्ष का निरीक्षण किया।
उन्होंने एमसीएमसी के तहत टेलीविजन की मॉनीटरिंग कर रहे कर्मचारियों से चर्चा की एवं डेली रजिस्टर का अवलोकन किया। रजिस्टर में समय-समय पर तिथिवार दर्ज की गई जानकारी का अवलोकन कर मॉनीटरिंग कर रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। तत्पश्चात व्यय प्रेक्षक ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम निरीक्षण किया और संबंधितों से विस्तार से जानकारी ली।
व्यय प्रेक्षक ने जिला निर्वाचन कक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिला स्तरीय कंट्रोल रूम तथा निर्वाचन संबंधी शिकायत कक्ष का अवलोकन किया । कंट्रोल रूम में व्यय प्रेक्षक ने कहा कि जो भी सूचना प्राप्त हो उसे संबंधित तक पहुंचाये ताकि पारदर्शिता और विश्वसनीयता के साथ शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्साचन अधिकारी श्री अरूण परमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद झा, नोडल अधिकारी एमसीएमसी राजेश राम गुप्ता, प्रभारी जनसम्पर्क अधिकारी बी.के शर्मा सहित दल मे नियुक्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
MP Election 2023: भाजपा ने सिंधिया को विधानसभा का टिकट क्यों नहीं दिया? जानिए क्या हैं कारण