सिंगरौली

Singrauli News: पूर्व ननि अध्यक्ष चंद्रप्रताप ने भाजपा से दिया इस्तीफा, बसपा का थामा दामन

सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सिंगरौली विधानसभा में टिकट की घोषणा किये जाने के बाद से ही विरोध के स्वर उभरने लगे। पहले वर्तमान विधायक रामलल्लू वैश्य ने बागी तेवर दिखाये तो दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी से महापौर पद के प्रत्याशी व पूर्व नगर निगम अध्यक्ष चंन्द्र प्रताप विश्वकर्मा ने बगावत का बिगुल फूंक दिया। चंद्रप्रताप ने सोमवार को सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ अपने निवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया और बसपा का दामन थामने की घोषणा की।

Singrauli News: पूर्व ननि अध्यक्ष चंद्रप्रताप ने भाजपा से दिया इस्तीफा, बसपा का थामा दामन

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये चंद्रप्रताप ने कहा कि भाजपा द्वारा इस बार जिस प्रकार से टिकट विरतरण हुआ है उससे जमीनी कार्यकर्ता काफी नाराज है। उन्होने कहा कि पार्टी ने शाहू समाज को खुश करने के लिए ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है जिसके द्वारा महापौर के चुनाव में उन्हें हराने का काम किया गया था। उन्होने आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा के सिंगरौली विधानसभा से प्रत्याशी बनाये गये रामनिवास शाह द्वारा महापौर के चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया गया था और भाजपा के उम्मीदवार को हराने के लिए पूरा जोर लगाया गया था। उन्होने कहा कि यदि पार्टी किसी दूसरे व्यक्ति को टिकट देती तो वह पार्टी नहीं छोड़ते परन्तु भाजपा द्वारा ऐसे व्यक्ति को सिंगरौली विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है जिसके द्वारा महापौर के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को हराने का काम किया गया था। इस बात से दुखी होकर वह भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंप दिया है और बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है।

पूर्व ननि अध्यक्ष ने कहा कि महापौर के चुनाव में उन्हें हार मिली इसके बावजूद उन्होने पार्टी की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुये जनता तक पहुंचते रहे। भाजपा के पक्ष में लगातार लोगों को एकत्रित करते रहे इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया। उन्होने कहा कि पार्टी को यदि शाहू समाज से ही टिकट देना था तो किसी और को दे सकती थी। उन्होने कहा कि पार्टी के इस निर्णय से भाजपा का एक बड़ा खेमा नाराज है और चुनाव में पार्टी को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

चन्द्रप्रताप ने कहा कि बसपा द्वारा अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गयी है। पार्टी यदि उन्हें इस बार टिकट देती है तो वह नामांकन करने के पश्चात सिंगरौली की आम अवाम के हक में आवाज को बुलंद करेंगे। उन्होने कहा कि सिंगरौली जिले के युवाओं को ड्रग्स का आदि बनाया जाना एक बड़ी समस्या है। उन्होने कहा कि सिंगरौली आज उड़ता पंजाब बनने की राह पर चल रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर बढ़ रहा है। युवाओं को हक और अधिकार दिलाने के लिए वह चुनाव के मैदान में उतर रहे हैं और यदि जनता उन्हें समर्थन देती है तो सिंगरौली की तस्वीर बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Singrauli News: देवसर से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र मेश्राम व चितरंगी से कांग्रेस प्रत्याशी मानिक सिंह ने दाखिल किया नामांकन

Singrauli News: व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी निगरानी कक्ष का किया निरीक्षण

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker