Singrauli News: आम आदमी पार्टी की महापौर रानी अग्रवाल ने दाखिल किया विधानसभा सिंगरौली के लिए नामांकन

वैढ़न,सिंगरौली। मप्र के विधानसभा चुनाव में सिंगरौली की सीट पर मुकाबला धीरे धीरे काफी दिलचस्प होता जा रहा है। पहले कांग्रेस पार्टी ने पूर्व महापौर श्रीमती रेनू शाह को अपना प्रत्याशी बनाया तो भाजपा ने पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास को अपना प्रत्याशी घोषित किया। अब आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश की अध्यक्ष व आप मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नेता सिंगरौली जिले की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया और सोमवार को ही श्रीमती रानी अग्रवाल ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया।
उधर भाजपा के बागी नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा ने बहुज समाज पार्टी से ताल ठोक दी है। कुल मिलाकर सिंगरौली विधानसभा में मुकाबला चतुष्कोणीय होने के संकेत मिल रहे हैं। कांग्रेस व भाजपा में टिकट वितरण के साथ ही बगावत के सुर भी निकलने लगे हैं ऐसे में मतदाताओं को अपने पक्ष में कौन कर पायेगा इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल मान मनौव्वल का दौर भाजपा व कांग्रेस में चल रहा है।
सोमवार को अपने सैकड़ो कार्यर्ताओं के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने अपना नामांकन कर दिया है। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश सोनी, प्रेम अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल, रतिभान, मृत्युंजय सिंह, दिलीप मिश्रा, नरेन्द्र मिश्रा सहित तमाम पदाधिकारी व समर्थक मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने कहा कि पार्टी ने उनपर पुन: विश्वास जताया है इसके लिए वह शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हैं तथा सिंगरौली जिले के आम अवाम के हक व अधिकार के लिए वह चुनाव मैदान में हैं आशा है कि जनता उन्हें अपना समर्थन जरूर देगी और विजयी बनायेगी।
Singrauli News: पूर्व ननि अध्यक्ष चंद्रप्रताप ने भाजपा से दिया इस्तीफा, बसपा का थामा दामन