Funny Jokes: उसने कहा कोई जगह नही है दिल में तेरे लिए…

Funny Jokes: जिस तरह भोजन, पानी और हवा आपके जीवित रहने के लिए आवश्यक हैं, आपकी मुस्कान भी आपको स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण है। रोजाना मुस्कुराने की आदत डालने से आपको कोई शारीरिक या मानसिक बीमारी नहीं होगी. इसलिए हमने आपके लिए कुछ मजेदार हिंदी चुटकुले चुने हैं, जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे, आइये पड़ते हैं कुछ मदेजर चुटकुले–
अस्पताल एक जगह हे
जहा नेगेटिव का मतलब ख़ुशी हे
और
पॉजिटिव का मतलब
आपकी लग गयी
आज का ज्ञान :-
एक्स और एक्सरे…
दोनों आपके अंदर की असलियत जानते है…
सावधान रहें सतर्क रहे….
🤣🤣🤣
1 छोटे बच्चे ने कभी अपना पिछवाडा नही देखा था।
1 दिन मेडम ने उसके पिछवाड़े पे खूब मारा…!
बच्चा घर के आइने में पिछवाड़ा देखते हुए बोला अले बाप ले – दो तुकले कर दिए…!
🤣🤣🤣
शादी में औरतें एक दूसरे की
साड़ी देखकर जलती है!
और पुरुष एक दूसरे की
बीवी देखकर…!
🤣🤣🤣
एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा यार इसको कहीं देखा है…!
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते…!
वो बोला- धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था।
🤣😂🤣
यह जो तुम रोज़ सुबह उठकर किसी का dp चेक करते हो ,
दोस्त तुम बर्बाद हो चुके हो…!
😂😂🤣
मेरे घर पे आज मेरी Ex Gf आई थी 😌😌
लेकिन अपनी बच्चे के साथ आई थी चुड़ैल।
😂🤣😂
उसने कहा कोई जगह नही है दिल में तेरे लिए…!
मैंने भी कह दिया दिमाग में रख ले वो तो खाली है…!
प्यारी बुरा मान गयी…!
यह भी पढ़े:Funny Jokes: एक खूबसूरत लड़की ने रेलवे स्टेशन पर एक रूपए का सिक्का डालकर अपना….
यह भी पढ़े:Funny Jokes: मैंने आज गर्ल फ्रेंड से कहा तुम्हारा, नाम हाथ पे लिखूं या दिल पे……..
यह भी पढ़े:Funny Jokes: एक दोस्त शायरी सुना रहा था… उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया…..