MP Election 2023: टिकट कटने पर रो पड़े बीजेपी विधायक, वीडी शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप, पढ़ें पूरी खबर

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर घमासान मचा हुआ है. बता दें कि बीजेपी की 5वीं लिस्ट आने के बाद से बगावत का सिलसिला थम नहीं रहा है. जिन नेताओं के टिकट काटे गए हैं उनमें काफी नाराजगी है-
चंदला विधानसभा छतरपुर (Chandla Assembly Chhatarpur) जिले की सीट. बीजेपी ने विधायक राजेश प्रजापति (MLA Rajesh Prajapati) का टिकट काट दिया है. उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) पर गंभीर आरोप लगाए.-
राजेश प्रजापति (Rajesh Prajapati) का कहना है कि जिस व्यक्ति को टिकट दिया गया है वह अपराधी है, जुआरी है, गलत काम करने वाला है, ऐसे नेता के पक्ष में कौन खड़ा होगा. राजेश प्रजापति ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया.
प्रत्याशी का विरोध करेंगे
राजेश प्रजापति अपने समर्थकों और बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक आलम देवी मंदिर में बुलाई गई, जिसमें चंदला के पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान समर्थकों ने विधायक के टिकट पर नाराजगी जताई और चंदला की उम्मीदवारी का विरोध करने की बात कही. विधायक राजेश प्रजापति का टिकट कटने के बाद उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जुआरियों और जुआरियों को टिकट दिया है.
बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट में 92 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. जिसमें कई मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर स्थानीय स्तर पर नाराजगी दूर करना चाहती है.
यह भी पढ़े- MP Elections 2023: चुनाव से पहले इस नेता ने दिया बीजेपी को बड़ा झटका, छोड़ी पार्टी, पढ़ें पूरी खबर
यह भी पढ़े- Funny Jokes: उसने कहा कोई जगह नही है दिल में तेरे लिए…