Weather
MP Weather: गिरने लगा तापमान, बढ़ने लगी ठंड,जानें मौसम का हाल

MP Weather: मध्य प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट आई है, जिसके वजह से ठंड बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं. दिन दिन में तो मौसम गर्म रहता है पर रात को हल्की ठंड रहती है,कुछ दिनों में और भी ठंड बढ़ने की संभावना है, आईए जानते हैं आज का मौसम-
प्रदेश में मौसम बदल गया है. रात में गुलाबी ठंड और दिन में गर्मी का ऐहसास है. मौसम विभाग की माने तो एक हफ्ते अभी मौसन ऐसा ही रहने वाला है. हालांकि, उसके बाद सर्दी में इजाफा होगा. हालांकि, प्रदेश के चट्टानी और जंगली इलाकों में रात का पारा 15 डिग्री तक पहुंचने लगा है. पचमढ़ी, रीवा, उमरिया, मलांजखंड और मंडला में रात में अच्छी ठंड हो रही है.
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों को देखें तो पचमढ़ी में पारा 12.8 डिग्री सेल्सियस, उमरिया का तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिको के अनुसार, उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है. इससे अक्टूबर में अभी कुछ आराम रहेगा. लेकिन, नवंबर के पहले हफ्ते से ठंड तेज हो जाएगी.
यह भी पढ़े:Dussehra 2023: रावण क्यों बना राक्षस? जानें रावण के जन्म की कहानी
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1