IAS Interview Questions: आखिर वो कौन सा बर्ड है, जो पैर ऊपर करके सोता है?

IAS Interview Questions: आज-कल हर कोई IAS की तैयारी कर रहा है, परीक्षा में तो लोग पास हो जाते है पर इंटरव्यू में पास होना थोडा मुश्किल हो जाता है,क्युकी IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल बड़े अजीब होते हैं। IAS Interview में ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिन्हें सुनकर सामने बैठे Candidate का सिर घूम जाता है,तो आइये पढ़ते है कुछ ऐसे ही प्रश्न-
सवाल – क्या आप जानते हैं कि ऐसा कौन सा फल है, जिसमें सभी विटामिन पाए जाते हैं?
जवाब – बता दें कि वो फल पपीता है, जिसमें सभी तरह के विटामिन पाए जाते हैं.
सवाल – आखिर ऐसा कौन सा त्योहार है, जिसे प्रकाश उत्सव के रूप में मनाया जाता है?
जवाब – दरअसल, दिवाली ही वो त्योहार है, जिसे प्रकाश उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है.
सवाल – बताएं आखिर दुनिया के किस देश में सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है?
जवाब – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन (China) वो देश है, जहां सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन किया जाता है.
सवाल – आखिर वो कौन सा बर्ड है, जो पैर ऊपर करके सोता है?
जवाब – बता दें कि टिटहरी वो पक्षी है, जो सोते समय अपना पैर ऊपर करके रखता है.
सवाल – बताएं आखिर इंसान के शरीर का ऐसा कौन सा अंग है, जो उसके जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है?
जवाब – दरअसल, दांत इंसान के शरीर का वो हिस्सा है, जो उसके पैदा होने के बाद आते हैं और अक्सर बुढ़ापे में उसके मरने से पहले चले जाते हैं.
यह भी पढ़े:IAS Interview Questions: ऐसी कौन सी चीज है, जो आपको सिर्फ वही दे सकता है, जो आपको जानता है?
यह भी पढ़े:MP Election 2023: क्या कांग्रेस टिकट देने के बाद बदलेगी उम्मीदवार?
यह भी पढ़े:Gulab Jamun Recipe: सबसे आसान तरीका बाजार जैसे गुलाब जामुन बनाने का