Recipe

Chicken Lasagne Recipe: घर पर बनाये आसानी से चिकन लासागना रेसिपी

Chicken Lasagne Recipe: मांसाहारी लोग हमेशा अलग-अलग व्यंजनों (Recipes) की तलाश में रहते हैं। कई बार एक ही रेसिपी आजमाते रहते हैं क्योंकि उन्हें नई रेसिपी (New Recipe) नहीं मिलती। तो अगर आप इस वीकेंड (Weekend) कुछ अलग नॉनवेज रेसिपी ट्राई (Try The Recipe) करना चाहते हैं तो आपको चिकन लसग्ना (Chicken Lasagna) जरूर ट्राई करना चाहिए। आप इस रेसिपी (Recipe) को एक बार ट्राई (Trai) करने के बाद बार-बार बनाना जरूर पसंद (Like) करेंगे-

Chicken Lasagne Recipe: घर पर बनाये आसानी से चिकन लासागना रेसिपी
गूगल फोटो

सामग्री-

Chicken Lasagne Recipe: घर पर बनाये आसानी से चिकन लासागना रेसिपी
गूगल फोटो
  • चिकन-250 ग्राम
  • मैदा-2 कप
  • अंडा-1
  • काली मिर्च पाउडर- 2 चम्मच,
  • लाल मिर्च पाउडर-1 से 3 चम्मच,
  • चीज- 1 कप
  • टोमैटो सॉस-2 कप,
  • पार्सले की पत्तियां-1 से 2 कप,
  • नमक- स्वादानुसार,
  • नींबू का रस-1 से 3 चम्मच,
  • हरा धनिया पत्ता- बारीक़ कटी हुई
  • चिकन मसाला-1 से 2 चम्मच

कैसे बनाएं चिकन लसग्ना-

Chicken Lasagne Recipe: घर पर बनाये आसानी से चिकन लासागना रेसिपी
गूगल फोटो
  1.  सबसे पहले चिकन को साफ करके छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें |
  2. आटे में अंडा फोड़कर अच्छी तरह मिला लीजिये.
  3. अब चिकन को एक बर्तन में डालें |
  4. इसके बाद इसमें नमक, मिर्च पाउडर, हरा धनिया, अजमोद की पत्तियां डालकर अच्छी तरह मिला लें.
  5.  अब बेकिंग ट्रे में आटा डालें और पतली परत बनाएं और इसमें चिकन बैटर डालकर अच्छे से फैलाएं.
  6.  इसके बाद चिकन के ऊपर पनीर, चिकन मसाला और काली मिर्च पाउडर डालें.
  7. अब चिकन के ऊपर फिर से आटा डालें और पैटी बनाकर ओवन में रखें और करीब 15 से 20 मिनट तक इंतेजार करे |
  8. 20 मिनट बाद ओवन से निकालें और टमाटर सॉस के साथ परोसें।
Chicken Lasagne Recipe: घर पर बनाये आसानी से चिकन लासागना रेसिपी
गूगल फोटो

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो  आप भी अपने घरो में ट्राई करे …

यह भी पढ़े :घर पर ऐसे स्टोर करें आंवला का जूस,महीने भर नहीं होगा खराब

यह भी पढ़े :Aalu Kurma Recipe: ऐसा मजेदार आलू का कोरमा आपने कभी खाया नही होगा देखिये और सीखिए

यह भी पढ़े :Sweet Recipes: अगर एकबार इस तरह से बेसन की बर्फी बनायेंगे तो बार – बार यही बनाकर खायेंगे

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker