FashionLifestyle

Peacock Earring: लेटेस्ट पीकॉक झुमका डिजाईन

Peacock Earring: यहां सभी लड़कियों (Girls) की सबसे पसंदीदा एक्सेसरीज (Accessories) मीनाकारी इयररिंग्स हैं जो आपके लुक (Look) में एक एलिगेंट (Elegant) और रॉयल टच (Royal Touch) जोड़ते हैं। यहां आप अपने चेहरे के आकार और ड्रेस (Dress) के हिसाब से चुन सकती हैं। बता दें,  के दिवाली (Diwali) मौके पर आप अपनी एथनिक ड्रेस (Ethnic Dress) के साथ मीनाकारी ईयररिंग्स का कॉम्बिनेशन (Combination)  चुन सकती हैं। जो आपके लुक (Look) को एक नया एहसास देगा-

Peacock Earring: लेटेस्ट पीकॉक झुमका डिजाईन
गूगल फोटो

मीनाकारी डोम झुमका इयररिंग्स-

Peacock Earring: लेटेस्ट पीकॉक झुमका डिजाईन
गूगल फोटो

मीनाकारी डिजाइन में आप कानों के लिए कुछ हैवी टेस्ट में इसके ईयररिंग्स का चुनाव कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने कपड़ों से मैच करते हुए मीनाकारी गुंबद झुमका स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। अगर आपके चेहरे का आकार अंडाकार है तो यह आपको और भी खूबसूरत लुक देगा…

Peacock Earring: लेटेस्ट पीकॉक झुमका डिजाईन
गूगल फोटो

 

इसे खरीदने के लिए आपको बाजार में 100-150 रुपये में ऐसे ही झुमके आसानी से मिल जाएंगे. जब इन इयररिंग्स के साथ आपके स्टाइल की बात आती है, तो अपने बालों को खुला रखें। ये झुमकी अनारकली सूट के साथ बहुत अच्छी लगेंगी और इतना ही नहीं आप अपने लुक को और भी रॉयल बनाने के लिए मीनाकारी वर्क वाला चोकर पहन सकती हैं।

 मीनकारी मोर के आकार की ड्रॉप बालियां –

Peacock Earring: लेटेस्ट पीकॉक झुमका डिजाईन
गूगल फोटो

अगर आप मोर डिजाइन वाले इयररिंग्स ट्राई करती हैं तो मीनाकारी इयररिंग्स डिजाइन आपको एक अलग लुक देते हैं। ऐसे में पीपहोल शेप वाले ये ड्रॉप इयररिंग्स गोल चेहरे पर अच्छे लगेंगे। इसे खरीदने के लिए आपको बाजार में 200-250 रुपये खर्च करने पड़ेंगे !

Peacock Earring: लेटेस्ट पीकॉक झुमका डिजाईन
गूगल फोटो

इस डिजाइन के ईयररिंग्स के साथ आप अपने हेयर स्टाइल को कर्ल के साथ खुला रख सकती हैं। बालों में फ्लोरल एक्सेसरीज भी लगाई जा सकती हैं। बोल्ड लिप कलर और बिंदी के साथ अपने लुक को पूरा करें।

मीनाकारी पर्ल झुमका इयररिंग –

रक्षाबंधन के मौके पर एलिगेंट और क्लासी लुक के लिए आप मीनाकारी इयररिंग डिजाइन्स में मोती झुमका डिजाइन इयररिंग्स चुन सकती हैं। मीनाकारी वर्क वाले ये मोती इयररिंग्स आपके सूट, साड़ी या इंडो-वेस्टर्न पर सूट करेंगे !

Peacock Earring: लेटेस्ट पीकॉक झुमका डिजाईन
गूगल फोटो

यहां आप इन ईयररिंग्स को अपनी साड़ी या सूट के साथ स्टाइल के साथ पहन सकते है। बालों को वेवी लुक दें या बैंग्स के साथ जूड़ा बनाएं। गले में हल्की चेन पहनें या फिर हल्के मोतियों का हार भी पहन सकती हैं ……

यह भी पढ़े :Lip Colour: आपकी चेहरे का चमक बढ़ा देगा यह लिप कलर

यह भी पढ़े :Banarashi Saree : करवा चौथ पर पहने बनारसी साड़ीया जिसमे आप लगेगी बेहद खास

यह भी पढ़े :Rangoli Design: मोस्ट ब्यूटीफुल रंगोली फॉर दिवाली

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker