MP Election 2023: सिंगरौली में बीजेपी के इस उम्मीदवार का लोग कर रहे विरोध, जानें पूरी खबर

MP Election 2023: MP विधानसभा चुनाव 17 नवम्बर को है, ऐसे में राजनीती पार्टियों में बड़े उतराव-चढ़ाव देखने को मिल रहे है, आपको बता दे की BJP की केंद्रीय चुनाव समिति ने पांचवी सूची जारी कर दी है, इस लिस्ट में सिंगरौली (Singrauli) की देवसर विधानसभा सीट से राजेंद्र मेश्राम (Rajendra Meshram) को टिकट दिया गया है, लेकिन वही लोग राजेंद्र मेश्राम का विरोध भी कर रहे हैं और स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर रहे हैं,उनका कहना है कि अगर उम्मीदवार को नहीं बदला जाएगा तो वे वोट का बहिष्कार करेंगे देवसर विधानसभा (Devsar Assembly) के लोग इस बार स्थानीय उम्मीदवार की मांग कर रहे हैं, आईए जानते हैं पूरी खबर-
दरअसल, BJP ने सिंगरौली जिले की देवसर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सुभाष चंद्र वर्मा (Subhash Chandra Verma) का टिकट काटकर राजेंद्र मेश्राम को अपना उम्मीदवार चुना है. राजेंद्र मेश्राम बालाघाट (Balaghat) के रहने वाले बताए जा रहे हैं. उन्होंने अपना राजनीतिक सफर Singrauli आकर शुरू किया।
2013 से 2018 तक देवसर विधानसभा सीट पर राजेंद्र मेश्राम बीजेपी से विधायक रहे. काफी विरोध के बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया और सुभाष वर्मा को दे दिया, 2018 से इस सीट पर सुभाष वर्मा बीजेपी से विधायक हैं, लेकिन फिर विधानसभा चुनाव में पार्टी ने चुनाव प्रचार में राजेंद्र मेश्राम को टिकट दिया, जिसके बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्रामीणों में आक्रोश है.
देवसर विधानसभा में ही 2.20 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. अधिकतर मतदाता हरिजन समुदाय के हैं, जो विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और इस सीट पर एससी वर्ग के लोगों के अलावा आदिवासी, क्षत्रिय और साहू मतदाताओं की संख्या अधिक है. देवसर विधानसभा क्षेत्र में एससी वर्ग की नाराजगी का खामियाजा इस सीट पर बीजेपी को भुगतना पड़ेगा, क्योंकि यहां पूर्व विधायक सुभाष वर्मा का एससी समाज में अच्छा प्रभाव है.
यह भी पढ़े:MP Election 2023: बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ये नेता, नरोत्तम मिश्रा ने दिलाई सदस्यता
यह भी पढ़े:MP Election 2023: क्या कांग्रेस टिकट देने के बाद बदलेगी उम्मीदवार?