सिंगरौली

Singrauli News: रैली निकालकर गाजे बाजे के साथ कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व महापौर रेनू शाह ने दाखिल किया नामांकन

वैढ़न,सिंगरौली। मप्र विधानसभा चुनाव के लिये प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर निगम सिंगरौली की पूर्व महापौर श्रीमती रेनू शाह को सिंगरौली विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। श्रीमती रेनू शाह ने बुधवार दोपहर गाजे बाजे के साथ रैली निकालकर सैकड़ो समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।

इस दौरान उनके साथ शहर जिला अध्यक्ष अरविन्द सिंह चंदेल सहित सैकड़ो की संख्या में समर्थकों के साथ शामिल हुए। शहर में एक बड़ा रोड़ शो का आयोजन किया गया और कांग्रेस कार्यालय बिलौंजी से लोगो को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रेनू के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बिलौंजी स्थित कांग्रेस कार्यालय से पैदल चलकर मेन रोड होते हुए कलेक्ट्रेड पहुँचे जहां प्रत्याशी द्वारा नामांकन फार्म जमा किया गया।  इस दौरान उनके साथ पूर्व खनिज अध्यक्ष बी पी सिंह ( राजा बाबा ) भी मौजूद रहे। कांग्रेस ने बिलौंजी कार्यालय से कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में जिले भर से हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए।

मप्र के विधानसभा चुनाव में सिंगरौली की सीट पर मुकाबला धीरे धीरे काफी दिलचस्प होता जा रहा है। पहले कांग्रेस पार्टी ने पूर्व महापौर श्रीमती रेनू शाह को अपना प्रत्याशी बनाया तो भाजपा ने पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास को अपना प्रत्याशी घोषित किया। अब आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश की अध्यक्ष व आप मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नेता सिंगरौली जिले की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया और सोमवार को ही श्रीमती रानी अग्रवाल ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया। उधर भाजपा के बागी नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा ने बहुज समाज पार्टी टिकट पर संसय बरक़रार है। कुल मिलाकर सिंगरौली विधानसभा में मुकाबला चतुष्कोणीय होने के संकेत मिल रहे हैं। कांग्रेस व भाजपा में टिकट वितरण के साथ ही बगावत के सुर भी निकलने लगे हैं ऐसे में मतदाताओं को अपने पक्ष में कौन कर पायेगा इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल मान मनौव्वल का दौर भाजपा व कांग्रेस में चल रहा है।

बुधवार को अपने सैकड़ो कार्यर्ताओं के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की प्रत्याशी रेनू शाह ने अपना नामांकन कर दिया है। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह चंदेल , अमित द्विवेदी , ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ,राम सागर शाह ,राम कृपाल शाह सहित तमाम पदाधिकारी व समर्थक मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात कांग्रेस की प्रत्याशी रेनू शाह ने कहा कि पार्टी ने उन पर पुन: विश्वास जताया है इसके लिए वह शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हैं तथा सिंगरौली जिले के आम अवाम के हक व अधिकार के लिए वह चुनाव मैदान में हैं आशा है कि जनता उन्हें अपना समर्थन जरूर देगी और विजयी बनायेगी।

MP Election 2023: बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ये नेता, नरोत्तम मिश्रा ने दिलाई सदस्यता

MP Election 2023: सिंगरौली में बीजेपी के इस उम्मीदवार का लोग कर रहे विरोध, जानें पूरी खबर

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker