सिंगरौली

Singrauli News: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति मे तीनो विधानसभा के प्रत्याशी भरेंगे आधिकारिक नामांकन

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय 26 तारीख को सिंगरौली पहुंच रहे हैं। उनकी उपस्थिति मे जिले की तीनों विधानसभाओं के अधिकृत प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सिंगरौली विधानसभा से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के राजेंद्र मेश्राम तथा चितरंगी विधानसभा की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती राधा सिंह सामूहिक रूप से कलेक्टर परिसर मे अपना अपना नामांकन दाखिल करेंगे। राष्ट्रीय महासचिव के आगमन एवं नामांकन प्रक्रिया को मूर्त रूप देने के लिये जिला कार्यालय मे जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के नेतृत्व मे एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सिंगरौली विधानसभा के प्रत्याशी रामनिवास शाह भी उपस्थित रहे।

जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि विशेष तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव माननीय कैलाश विजयवर्गीय जी 26 तारीख को प्रात: 11 बजे तक सिंगरौली की धरती पर हेलीकाप्टर द्वारा पहुंचेंगे तथा उसके बाद रामलीला मैदान मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे तथा उसके पश्चात समस्त उम्मीदवार एवं जिले भर से आये हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एक रैली के रूप मे कलेक्ट्रेट की ओर प्रस्थान करेंगे तथा कलेक्ट्रेट परिसर के 100 मीटर के क्षेत्र के बाहर‌ रूकेंगे , नामांकन कार्यालय मे उम्मीदवार तथा केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश करेंगे। जिलाध्यक्ष जी ने बताया कि प्रदेश संगठन की तरफ से हम सबके मार्गदर्शक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह का भी हमे उद्बोधन प्राप्त होगा तथा नामांकन प्रक्रिया मे वो भी सम्मिलित होंगे। जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के समय पूरे जिले भर से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता आने वाले हैं इस लिये समस्त मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, विधानसभा संयोजक एवं प्रभारी इस कार्यक्रम को अनुशासित एवं गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिये पूरी तन्मयता से काम करें। भारतीय जनता पार्टी ने जिसको प्रत्याशी घोषित कर दिया है उसको भारी मतों से विजई बनाना अब हम सबका दायित्व है। अपने दायित्व को आत्मसात करने और पार्टी का ऋण उतारने का ये सबसे बड़ा नैतिक दायित्व होता है जिसे हम सब को मिलकर पूरा करना है‌।

सिंगरौली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामनिवास शाह ने कहा कि हमारा हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी एक है यहां मैं नहीं कमल का फूल प्रत्याशी है । आप सब स्वयं को प्रत्याशी मानकर चुनाव अभियान मे जाइये, हम सबका एक मात्र उद्देश्य मध्यप्रदेश मे पुन: भाजपा की सरकार को स्थापित करना है । हर कार्यकर्ता मेरे लिये पूज्य है तथा आपके आशीर्वाद से अगर मूझे सेवा का अवसर मिला‌ तो मै सेवा देने में कोई कोर कसर नहीं बाकी रखूंगा ये मेरा आपको वचन है। बैठक को विधायक चुनाव प्रभारी संतोष वर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष अरविंद दुबे ने किया तथा आभार प्रकटन का कार्य विधानसभा संयोजक गिरिजा पांडेय ने किया। बैठक मे मुख्य रूप से सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, आशा यादव, सरोज सिंह, सरोज शाह, जिला मंत्री बविता जैन, विनोद चौबे, विधानसभा विस्तारक सालिक राम साहू, मंडल अध्यक्ष एक्तिस चंद्र वैश्य, भारतेन्दु पांडेय, संदीप झा, भूपेंद्र गर्ग, संदीप चौबे, भारतेन्दु पांडेय, कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, सह मीडिया प्रभारी राजकुमार कुशवाहा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा जायसवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश शाह, संजीव अग्रवाल, रमाशंकर शाह तथा समस्त चुनाव संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Singrauli News: रैली निकालकर गाजे बाजे के साथ कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व महापौर रेनू शाह ने दाखिल किया नामांकन

Singrauli News: कलेक्टर अरूण परमार की अध्यक्षता में पत्रकारो एवं प्रिंटिंग प्रेस संचालकों की बैठक आयोजित

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker