Reliance Jio: रिलायंस जियो को लेकर आकाश अंबानी ने कहा, यह देश में नंबर 1 नेटवर्क बनकर उभरा है, पढ़ें पूरी खबर

आकाश अंबानी ने रिलायंस जियो के बारे में क्या कहा? आप भी यकीन नहीं करेंगे…
Reliance Jio: आज हम बात कर रहे हैं देश के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे आकाश अंबानी की, जिन्होंने कहा कि Jio ने देश में फैले 5G नेटवर्क का 85 फीसदी हिस्सा कवर कर लिया है। हर 10 सेकंड में एक 5जी सेल तैनात किया जा रहा है।
वही आपको बता दे की रिलायंस जियो टेलीकॉम सेक्टर (Reliance Jio Telecom Sector) की सबसे बड़ी कंपनी है. जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने देश में 85 फीसदी 5G नेटवर्क तैनात कर दिया है. कंपनी के पास हर 10 सेकंड में एक 5G सेल तैनात करने की क्षमता है।
ब्रॉडबैंड स्पीड और क्वालिटी मापने वाली कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रिलायंस जियो के चेयरमैन ने कहा कि दिसंबर 2023 की समय सीमा से पहले देश को 5जी नेटवर्क से कवर कर लिया गया है।
आकाश अंबानी ने कहा, ‘मुझे ‘ट्रू 5जी रोल-आउट'(‘Me’ true 5G roll-out) की स्पीड पर गर्व है। हमने दिसंबर 2023 की समय सीमा से पहले पूरे देश में मजबूत ट्रू 5जी नेटवर्क का विस्तार किया है। देश में फैले 5G नेटवर्क का 85 प्रतिशत हिस्सा Jio द्वारा कवर किया गया है। हर 10 सेकंड में एक 5जी सेल तैनात किया जा रहा है।’ टेलीकॉम सेक्टर के मुताबिक देशभर में 5G के लिए 3.38 लाख से ज्यादा बेस स्टेशन हैं.
जियो नंबर 1 नेटवर्क बनकर उभरा
ब्रॉडबैंड स्पीड (broadband speed) मापने वाली एजेंसी ने कहा कि जियो देश में नंबर 1 नेटवर्क बनकर उभरा है। आकाश अंबानी ने कहा कि पिछले सात सालों में हमने कई वैश्विक मानक स्थापित किए हैं. इस दौरान देश डिजिटल रूप से आगे बढ़ा है. भारत के डिजिटल भविष्य में हमारा विश्वास हमेशा की तरह मजबूत है। और भविष्य में जियो एक मिसाल बनकर उभरेगा.
यह भी पढ़े- MP Election 2023: बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ये नेता, नरोत्तम मिश्रा ने दिलाई सदस्यता
यह भी पढ़े- Chanakya Niti: इन लोगों से हमेशा बनाए रहे दूरी, वरना आपको भी हो सकती है परेशानी