MP Election 2023: बीजेपी को एक बार फिर झटका देते हुए! इस नेता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का दौर जारी है, लेकिन पार्टियों में बगावत का दौर थम नहीं रहा है.इसी कड़ी में आपको बता दे की प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और 2018 में कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा (Barwara Assembly) से पराजित प्रत्याशी मोती कश्यप (Moti Kashyap) ने बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिया है।
बड़वारा विधानसभा सीट पर भाजपा की मुश्किलें बढ़ने की संभावना
पूर्व मंत्री और बड़वारा से पूर्व प्रत्याशी मोती कश्यप ने इस बार फिर पार्टी से टिकट मांगा, लेकिन बीजेपी ने उनका टिकट काटकर धीरेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बना दिया. पार्टी के फैसले से नाराज मोती कश्यप निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगे. मोती कश्यप मेरे समाज के बड़े चेहरों में गिने जाते हैं। अकेले बड़वारा विधानसभा (Barwara Assembly) क्षेत्र में 33 हजार मतदाता मांझी समाज के हैं। ऐसे में मोती कश्यप की नाराजगी बीजेपी पर भारी पड़ सकती है.
बड़वारा विधानसभा का राजनीतिक इतिहास
बड़वारा सीट के राजनीतिक इतिहास पर नजर डालें तो 1990 से अब तक यहां 4 पार्टियां जीत चुकी हैं. 1990 में कांग्रेस जीती तो 1993 में जनता दल की कीमत पर जीत हासिल की.
1998 में यह सीट कांग्रेस के पास आ गई. 2003 के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने यहां से जीत हासिल की थी. लेकिन 2008 से ये सीट बीजेपी के पास आ गई. 2008 के बाद मोती कश्यप ने 2013 का चुनाव भी जीता. 2014 के उपचुनाव में भी वह विजयी रहे. फिर 2018 के चुनाव में यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई. फिर विजयराघवेंद्र सिंह विधायक बने.
यह भी पढ़े- Chanakya Niti: आज ही छोड़ें ये आदतें, नहीं तो हमेशा होगें असफल, जानें चाणक्य निति
यह भी पढ़े- MP Electoin 2023: बहुजन समाज पार्टी ने एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बारहवीं सूची की जारी, देखे लिस्ट-
यह भी पढ़े- Funny Jokes: भिखारी- कुछ खाने को दे दे बेटा मैं बहुत लाचार हूं…….