FashionLifestyle

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ में तैयार होने के लिए इन चीजों का करें, आपके लुक से नहीं हटेगी निगाहें

Shopping List For Karwa Chauth: करवा चौथ (Karva Chauth) बस कुछ ही दिनों में आने वाला है, करवा चौथ के दिन महिलाएं व्रत रहती हैं, और खूब सजतीं-सवारातीं हैं, अच्छे-अच्छे कपड़े पहनती हैं, ऐसे में हम आपको कुछ Tips बताएंगे इसकी मदद से आप बेहद खूबसूरत लग सकती हैं, तो आप जरूर करवा चौथ पर इन सामान सामानों की खरीदारी करें और उसे Use  करें-

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ में तैयार होने के लिए इन चीजों का करें, आपके लुक से नहीं हटेगी निगाहें
गूगल फोटो

आउटफिट

करवाचौथ के लिए अपनी पोशाक को अंतिम रूप दें। चाहे आपको लहंगा पहनना हो या साड़ी-सूट, अपने आउटफिट को परफेक्ट तरीके से फाइनल करें। आप बेहद खुबसूरत लगेंगी.

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ में तैयार होने के लिए इन चीजों का करें, आपके लुक से नहीं हटेगी निगाहें
गूगल फोटो

ज्वेलरी

लुक को निखारने के लिए ज्वेलरी सबसे अहम होती है। ऐसे में आउटफिट फाइनल करने के बाद ज्वेलरी भी तय कर लें। टेम्पल ज्वेलरी, कुन्दन ज्वेलरी अच्छी लगती है।

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ में तैयार होने के लिए इन चीजों का करें, आपके लुक से नहीं हटेगी निगाहें
गूगल फोटो

मैंचिंग चूड़ियां

साड़ी के साथ मैंचिंग चूड़ियां जरूर पहनें। वेलवेट चूड़ियां इन दिनों फैशन में हैं। इसलिए अपने आउटफिट से मैच करते हुए वेलवेट पहनें।

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ में तैयार होने के लिए इन चीजों का करें, आपके लुक से नहीं हटेगी निगाहें
गूगल फोटो

मेहंदी

करवाचौथ पर मेहंदी जरूर लगाई जाती है। इस दिन मेहंदी लगाने वालों की काफी भीड़ होती है, इसलिए अपना कलाकार पहले ही फाइनल कर लें।

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ में तैयार होने के लिए इन चीजों का करें, आपके लुक से नहीं हटेगी निगाहें
गूगल फोटो

माथापट्टी

इस तरह के माथापट्टी काफी ट्रेंड में हैं। आप भी इसे पहनकर अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। ये भी अलग-अलग डिज़ाइन में आते हैं। आप इसे अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं.

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ में तैयार होने के लिए इन चीजों का करें, आपके लुक से नहीं हटेगी निगाहें
गूगल फोटो

हेयरस्टाइल एक्सेसरीज

हेयरस्टाइल की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक्सेसरीज लगाएं। आप असली फूल भी लगा सकते हैं.

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ में तैयार होने के लिए इन चीजों का करें, आपके लुक से नहीं हटेगी निगाहें
गूगल फोटो

यह भी पढ़े:Flipkart Big Dussehra Sale 2023: फ्लिपकार्ट दशहरा सेल में मिल रहा धमाकेदार ऑफर, Vivo Smartphone सिर्फ इतने दाम में, आप भी उठाये ऑफर का लाभ

यह भी पढ़े:Nita Ambani: Nita Ambani के इस छोटे से बैग की कीमत है इतनी, जिसे जान कर उड़ जायेगें आपके होश

यह भी पढ़े:Laukee Kee Pakode: लौकी के कुरकुरे पकोड़े अब इस तरह से बनाये के सब खाते रह जाये

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker