
Shopping List For Karwa Chauth: करवा चौथ (Karva Chauth) बस कुछ ही दिनों में आने वाला है, करवा चौथ के दिन महिलाएं व्रत रहती हैं, और खूब सजतीं-सवारातीं हैं, अच्छे-अच्छे कपड़े पहनती हैं, ऐसे में हम आपको कुछ Tips बताएंगे इसकी मदद से आप बेहद खूबसूरत लग सकती हैं, तो आप जरूर करवा चौथ पर इन सामान सामानों की खरीदारी करें और उसे Use करें-

आउटफिट
करवाचौथ के लिए अपनी पोशाक को अंतिम रूप दें। चाहे आपको लहंगा पहनना हो या साड़ी-सूट, अपने आउटफिट को परफेक्ट तरीके से फाइनल करें। आप बेहद खुबसूरत लगेंगी.

ज्वेलरी
लुक को निखारने के लिए ज्वेलरी सबसे अहम होती है। ऐसे में आउटफिट फाइनल करने के बाद ज्वेलरी भी तय कर लें। टेम्पल ज्वेलरी, कुन्दन ज्वेलरी अच्छी लगती है।

मैंचिंग चूड़ियां
साड़ी के साथ मैंचिंग चूड़ियां जरूर पहनें। वेलवेट चूड़ियां इन दिनों फैशन में हैं। इसलिए अपने आउटफिट से मैच करते हुए वेलवेट पहनें।

मेहंदी
करवाचौथ पर मेहंदी जरूर लगाई जाती है। इस दिन मेहंदी लगाने वालों की काफी भीड़ होती है, इसलिए अपना कलाकार पहले ही फाइनल कर लें।

माथापट्टी
इस तरह के माथापट्टी काफी ट्रेंड में हैं। आप भी इसे पहनकर अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। ये भी अलग-अलग डिज़ाइन में आते हैं। आप इसे अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं.

हेयरस्टाइल एक्सेसरीज
हेयरस्टाइल की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक्सेसरीज लगाएं। आप असली फूल भी लगा सकते हैं.

यह भी पढ़े:Nita Ambani: Nita Ambani के इस छोटे से बैग की कीमत है इतनी, जिसे जान कर उड़ जायेगें आपके होश
यह भी पढ़े:Laukee Kee Pakode: लौकी के कुरकुरे पकोड़े अब इस तरह से बनाये के सब खाते रह जाये