MP Election 2023: नामांकन दाखिल करने पहुंचे पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात.

MP Election 2023: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) में प्रचार के लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) को छतरपुर भेजा है-
जहां उन्होंने महाराजपुर विधानसभा (Maharajpur Assembly) के नौगांव नगर तक रोड शो किया साथ ही बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा जनता को लूटते और आखिरी साल में पकड़ा देते है लॉलीपॉप .इस दौरान पंजाब के सीएम ने जनता से मुलाकात की और पंजाब और दिल्ली में चल रही आप सरकार के बारे में बताया.

उन्होंने कहा कि हमारा केजरीवाल जनता को मुफ्त बिजली दे रहा है. इसके साथ ही कई योजनाएं चल रही हैं, जो लोगों को लगातार पसंद आ रही हैं. अब बारी मध्य प्रदेश की है, जहां जनता बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार बनाने की योजना बना रही है.
भगवंत मान ने कहा कि इन बीजेपी-कांग्रेस वालों ने चार साल तक लोगों को लूटा और पिछले एक साल में एक कानून देकर चले गए. लेकिन इस बार इन लोगों की बातों में मत आना. केजरीवाल की गारंटी के मुताबिक अब पंजाब के 90 फीसदी घरों में बिजली का बिल जीरो है.
सीएम ने पूरे भाषण के दौरान पंजाब सरकार (Punjab Government) की तारीफ की. कहा कि इस बार मप्र की जनता भी बदलाव चाहती है। इसीलिए आम आदमी पार्टी को तरजीह दी जा रही है. इस दौरान आप प्रत्याशी रामजी पटेल सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया.