Funny Jokes: संता- क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो…..

Funny Jokes: जिस तरह भोजन, पानी और हवा आपके जीवित रहने के लिए आवश्यक हैं, आपकी मुस्कान भी आपको स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण है। रोजाना मुस्कुराने की आदत डालने से आपको कोई शारीरिक या मानसिक बीमारी नहीं होगी. इसलिए हमने आपके लिए कुछ मजेदार हिंदी चुटकुले चुने हैं, जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे, आइये पड़ते हैं कुछ मदेजर चुटकुले–
संता और बंता जंगल में घूमने गए, सामने से एक शेर आ गया.
बंता ने शेर की आखों में मिट्टी फेंकी
और संता को चिल्ला कर बोला- ओए भाग जल्दी से.
संता- मैं क्यों भागू, मिट्टी तो तूने फेंकी है.
सर्कस का मालिक सांता को डांटते हुए बोला.
मलिक- परवाई की भी कोई हद होती है तूने रात को शेर को खुला छोड़ दिया था?
सांता हैरान होते हुए- इस से क्या फर्क पड़ता है शेर को कौन चोरी करेगा.
पिक्चर हाल के सामने का नजारा
आदमी- भईया यहाँ स्कूटर स्टैंड कहाँ हैं?
संता- सर पहले आप मुझे अपना नाम बताओ?
आदमी- पप्पू हैं.
संता- अब अपने माता पिता का नाम बताओ?
आदमी- मुझे पिक्चर देखने जाना है,
आप मेरा समय बर्बाद किए बिना जल्दी बताइये स्कूटर स्टैंड कहाँ हैं?
संता- तभी तो बोल रहा हूँ, जल्दी बताओ.
आदमी- मेरी माता का नाम आशा देवी है, और वो टीचर है.
मेरे पिता का नाम राजेश शर्मा है, और वो वकील हैं.
संता- सब पढ़े लिखें है.
आदमी- हाँ, अब तो बताओ भाई स्कूटर स्टैंड कहाँ हैं?
संता- पढ़े लिखें मा बाप की औलाद स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता हैं.
संता ने बंता से बोला- अगर एक तरफ पैसा हो और दूसरी तरह दिमाग हो
तो तुम इन दोनों में से क्या लेना पसंद करोगे?
बंता बोला- मैं पैसा लेना पसंद करुंगा.
संता बोला- मैं तो भाई दिमाग लेना पसंद करुंगा.
संता की बात सुनकर बंता बोला- जिसे जिस चीज की कमी होती है, वह वही लेना पसंद करता है.
संता- क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
बंता- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.
यह भी पढ़े:Funny Jokes: अर्ज़ किया है… बेज्जती और बीवी अजीब चीज़ होती है…
यह भी पढ़े:Funny Jokes: भिखारी- कुछ खाने को दे दे बेटा मैं बहुत लाचार हूं…….
यह भी पढ़े:MP Election 2023: प्रत्याशी द्वारा नामांकन भरने का अनोखा मामला आया सामने, देखें तस्वीर