प्राइमरी स्कूल टीचर हैं, नीता अंबानी की छोटी बहन,ममता दलाल

Nita Ambani Sister Mamta Dalal: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का परिवार आए दिन सुर्खियों में रहता है। हालाँकि, Nita Ambani का परिवार Media से दूर रहना पसंद करता है। आपको बता दें कि नीता अंबानी की एक बहन भी है जो उनसे 4 साल छोटी है। उनका नाम ममता दलाल (Mamta Dalal) है,और वो शिक्षक हैं, तो आइये जानते है उनके बारे में-

Dhirubhai Ambani International School की स्थापना खुद नीता अंबानी ने की है, उनकी बहन ममता उसी स्कूल में प्राइमरी टीचर हैं। साथ ही खबरों के मुताबिक वह इस स्कूल का मैनेजमेंट भी संभालती हैं. आपको बता दें कि शादी से पहले नीता अंबानी एक प्रोफेशनल टीचर भी थीं, अंबानी परिवार की बहू बनने के बाद भी उन्होंने कुछ सालों तक पढ़ाना जारी रखा।
एक इंटरव्यू में ममता दलाल ने बताया था कि उन्होंने शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी पढ़ाया है. उन्होंने कहा था कि ‘मैंने शाहरुख खान और सचिन के बच्चों को पढ़ाया है, लेकिन मेरे लिए सभी छात्र एक समान हैं। मैं न केवल पढ़ाता हूं बल्कि कार्यशालाएं और शारीरिक गतिविधियां भी संचालित करता हूं।’
नीता अंबानी पर लिखी किताब She Walks She Leads में इस बात का जिक्र है कि नीता अंबानी के पिता को लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं था और यह आदत उनकी बहन में भी देखी जा सकती है। मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश की शादी में ममता दलाल भी मौजूद थीं. वहीं, ईशा अंबानी की शादी में नीता अंबानी का उनकी बहन और देवरानी के साथ डांस वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. ईशा अंबानी ने शादी के बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि तीनों भाई-बहनों की परवरिश में मौसी ममता दलाल की भूमिका भी अहम रही है।
यह भी पढ़े:दुनिया का सबसे महगा पानी, जिसे पीती हैं नीता अंबानी, कीमत सुन कर उड़ जायेगें आपके होश