Nita Ambani : ऐसी है नीता अंबानी की लाइफस्टाइल, जानकर उड़ जायेंगे आपके होस

Nita Ambani: मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी (Wife) नीता अंबानी को कौन नहीं जानता। नीता अंबानी खुद भी एक सफल बिजनेसवुमन(Businesswoman) हैं। हाल ही में नीता अंबानी ने अपनी कला संस्कृति का उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) आयोजित किया। अमीर होने के साथ-साथ नीता अंबानी के अनोखे शौक (Unique Hobbies) भी हैं। एक व्यवसायी(Businessman) महिला होने के नाते वह कई कंपनियों (Companies) का प्रतिनिधित्व करती हैं इसलिए (So) उन्हें अभिजात्य वर्ग की पार्टियों (Parties) में देखा जा सकता है-

नीता अंबानी की लग्जरी लाइफस्टाइल आपको हैरान कर देगी। नीता अंबानी 750 मिलीलीटर की पानी की बोतल में पानी पीती हैं, जिसकी कीमत लगभग करोड़ों रुपये है। यह पानी विदेश से मंगवाया जाता है और जिस बोतल में वह पानी पीती है उसमें करीब 4 से 5 ग्राम सोना होता है। यह बोतल अपने अनोखे डिजाइन और सोने के इस्तेमाल के कारण कीमती मानी जाती है।

यह ऐसी चीज़ नहीं है जिसे हर कोई खरीद सकता है, और यह एक विलासिता है जिसका आनंद केवल कुछ चुनिंदा लोग ही उठा सकते हैं। उनकी आलीशान जिंदगी और महंगे शौक देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। नीता अंबानी को साड़ियों और गहनों का शौक है और उनका शौक भी काफी महंगा है।
)
नीता अंबानी के पास कई खूबसूरत और डिजाइनर साड़ी हैं मगर, उनके साड़ी कलेक्शन में मौजूद यह साड़ी खास है। इसकी सबसे बड़ी खासियत तो यही हैं कि इसमें सोने के तारों से कढ़ाई की गई है। इतना ही नहीं इसमें सोने के अलावा एमरल्ड, रूबी, पुखराज, पर्ल , कैट आई, कोरल जैसे कीमती रत्नों का भी काम है। नीता अंबानी के बैग कलैक्शन में मौजूद हैं ये 7 महंगे बैग्स, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश !!
महंगी घड़ियों का भी है शौक-

नीता अंबानी के पास दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स की कई घड़ियां हैं, क्योंकि उन्हें घड़ियां पहनने का बहुत शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास राडो, केल्विन, कैलिन, कार्टियर, बुलगारी आदि कई महंगे ब्रांड्स की घड़ियां हैं, जिनकी कीमत 2 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा उनके बैग हीरे से भी जड़े हुए हैं. नीता अंबानी ने अपने बेटे की शादी में 40 लाख रुपये की डिजाइनर साड़ी पहनी थी, जिसे 36 महिला कारीगरों ने बनाया था।
लग्जरी ब्रांड के पर्स से लेकर सैंडल तक-

उन्हें महंगे पर्स, सैंडल और जूतों का बेहद शौक है। नीता अंबानी के पास दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड के पर्स मौजूद हैं। पेड्रो, गोयार्ड, चनेल, जिम्मी चू कैरी आदि ब्रांड के उनके पास जूते और सैंडल हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता एक बार पहने जूतों को फिर दोबारा नहीं पहनती। महिलाओं को ज्वेलरी का शौक काफी होता है, ऐसा ही कुछ शौक नीता अंबानी को भी है। वो खासतौर पर गोल्ड की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं….
यह भी पढ़े :Karwa Chauth 2023: करवाचौथ में तैयार होने के लिए इन चीजों का करें, आपके लुक से नहीं हटेगी निगाहें
यह भी पढ़े :karva Chauth : करवा चौथ के दिन ऐसे करे तैयारिया
यह भी पढ़े :Gold Necklace Design: न्यू लेटेस्ट गोल्ड नेकलेस डिजाईन