MP Election 2023: कांग्रेस की पूर्व विधायक सविता दीवान बीजेपी में हुई शामिल, कांग्रेस पर लगा गंभीर आरोप

MP Election 2023: जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे मध्य प्रदेश में दल बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. वही आपको बता दे की टिकट कटने से नाराज दावेदार तेजी से पाला बदल रहे हैं-
इसी क्रम में कांग्रेस की पूर्व विधायक सविता दीवान (MLA Savita Diwan) बीजेपी में शामिल हो गईं. गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Minister Narendra Singh Tomar) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

दरअसल, पूर्व विधायक सविता दीवान सोहागपुर से टिकट की मांग कर रही थीं. कांग्रेस ने यहां से जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल (Chairman Pushpraj Patel) को टिकट दिया है. इससे नाराज होकर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. पुष्पराज पटेल और सविता दीवान शर्मा के बीच पिछले कई सालों से अनबन चल रही थी।
सविता दीवान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में असली राजनेताओं और मेहनती कार्यकर्ता नेताओं की कोई हैसियत नहीं है. उन्होंने प्रदेश नेतृत्व पर पार्टी को बंधक बनाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस में गलत तरीके से टिकट बांटे गए. टिकट वितरण में मेहनती कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है।
सविता दीवान शर्मा नर्मदापुरम सीट से दो बार विधायक रह चुकी हैं। भावुक इस्तीफे में सविता देवा ने सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से लिखा, ”मैं जिले की आखिरी कांग्रेस विधायक हूं. अपने राजनीतिक जीवन के तीस वर्षों में मैंने प्रदेश के कई हिस्सों में संगठन का काम बहुत ईमानदारी से किया है.” पिछले बीस वर्षों में… कई उप-चुनावों में मैं जिलों का प्रभारी और प्रभारी रहा हूं। मैंने महसूस किया है कि 20 साल तक सत्ता में नहीं रहने के बाद भी राज्य के कार्यकर्ता पूरे दिल से पार्टी के प्रति वफादार रहे हैं .