सिंगरौली

Singrauli News: नामांकन रैली को संबोधित करते हुये बोले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री

सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सिंगरौली जिले की विधानसभाओं के उम्मीदवारों के नामांकन रैली को बैढ़न के रामलीला मैदान में संबोधित किया। राष्ट्रीय महामंत्री आज की सभा के मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे तथा जन सभा मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे राज्यसभा सांसद राम सकल बैस, प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, निवर्तमान विधायक रामलल्लू वैश्य मंचासीन रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने की।

सभा मे स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने दिया तथा जिसमे उन्होंने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों एवं उपस्थित समस्त जनसमूह का स्वागत अभिनन्दन किया। हजारों की जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्य कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे पार्टी संगठन ने विशेष रूप से आपके पास भेजा है। आज हमारे जिले की तीनो विधानसभाओं के उम्मीदवार अपना नामांकन भरने जा रहे हैं जिसमे आप सभी साक्षी बने हैं। आपका आशीर्वाद हमारी पार्टी को मिले मै यही निवेदन करने आपके पास आया हूं। साथियों मैं यह बात बड़े ही गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि जहां हमारे पूर्वजों ने हमारे आराध्य भगवान राम की नगरी अयोध्या औल भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा को विदेशी आक्रांताओं से लुटते और टूटते हुये‌ देखा‌ और हम सब कितने भाग्यशाली हैं कि फिर से रामलला का भव्य मंदिर बनते हुये देख रहे हैं। क्या अगर भाजपा की सरकार न होती तो ये कभी संभव था ? ये आपके दिये आशीर्वाद का परिणाम है कि नरेंद्र मोदी जैसे नेता हमारे प्रधानमंत्री हैं और उनके नेतृत्व मे राष्ट्र आज वैश्विक महाशक्ति के रुप मे स्थापित हुआ है। देश एवं प्रदेश मे प्रति व्यक्ति आय मे बढ़ोतरी हुई है और 13 करोड़ लोग‌ गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं। कोरोना जैसी महामारी से देश को उबार कर पुन: देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का‌ काम‌ हमारी सरकार ने किया है। किसानों को सक्षम बनाया, लाखों करोड़ का निवेश लाकर रोजगार के अवसर पैदा किये, तीनों सेनाओं को सशक्त बनाना, देश को महाशक्ति के रुप मे स्थापित किया ये सब भाजपा की सरकार ने करके दिखाया है। आतंकवाद की नसें तोड़ कर रख दीं, आतंकवादियों को उनके घर मे घुस कर मारा ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।

मध्यप्रदेश 2003 के पहले बीमारू राज्य हुआ करता था हमरी सरकार ने आज प्रदेश को सबसे तेज विकसित होने वाला राज्य बना दिया है और हमारी सरकार इसे देश का सबसे विकसित राज्य बनायेगी। मध्यप्रदेश मे आज 24 घंटे बिजली है, शानदार सड़कें हैं, किसान खुशहाल है तथा महिलाएं सुरक्षित हैं। हर बेटी लाडली बेटी योजना से लखपति बन रही है तथा हर बहन अब लाडली बहना योजना से आर्थिक आत्मनिर्भर बन रही‌ है। अभी लाडली बहनो के खाते मे 1250 रूपए आते हैं और ये बढ़कर 3 हजार हो जायेंगे लेकिन ऐसा तब होगा जब भाजपा की सरकार बनेगी। बीच मे झूठ का सहारा लेकर कमलनाथ मुख्यमंत्री बन गये और उन्होंने संबल योजना‌ बंद कर दी, कन्यादान योजना‌ का पैसा देना बंद कर दिया, कर्ज माफी के नाम पर किसानों से झूठ बोला, ऐसे झूठे और भ्रष्टाचारी लोग फिर से वोट मांगने आपके बीच आयेंगे और आपको बरगलाया जायेगा लेकिन आप अडिग रहना और तीनो सीटों पर भाजपा का विधायक बनाकर हम सबकाहांथ मजबूत करना। हम आपकी हितों की रक्षा करने के लिये अंतिम सांस तक डटे रहेंगे। राष्ट्रीय महासचिव के समझ शिव सेना से अशोक शास, बसपा नेता भगवान दास शाह, पूर्व पार्षद पूनम सिंह, तथा कांग्रेस नेता भगवान दास समेत तीन सौ लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

जन सभा मे मंच पर विधानसभा के तीनों प्रत्याशी रामनिवास शाह, श्रीमती राधा सिंह एवं राजेंद्र मेश्राम उपस्थित रहे। अन्य उपस्थित जनो मे सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अरविंद दुबे, सरोज सिंह, सरोज शाह, राजेश तिवारी, आशा यादव, जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह, लालपति साकेत, राजकुमार दुबे, विधानसभा प्रभारी संतोष वर्मा, विधानसभा संयोजक गिरिजा पांडेय, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार, सह प्रभारी राज कुमार कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग, संदीप चौबे, एक्तिस चंद्र वैश्य, भारतेन्दु पांडेय, संदीप झा, मोर्चा अध्यक्ष सीमा जायसवाल, राजेन्द्र सिंह, मोतीलाल प्रजापति, दिलशरण सिंह, कमलेश वैश्य, वरिष्ठ नेता रावेन्द्र देव पांडेय, डी एन शुक्ला, एडवोकेट प्रदीप शाह, समस्त निगम पार्षद तथा अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

MP Election 2023: कांग्रेस की पूर्व विधायक सविता दीवान बीजेपी में हुई शामिल, कांग्रेस पर लगा गंभीर आरोप

Singrauli News: मतदाता की पहचान के लिए 12 फोटोयुक्त पहचान पत्र मान्य

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker