ElectionHindi Newsकांग्रेसभाजपामध्यप्रदेशराजनीति
CG Election 2023: पामगढ़ प्रत्याशी रहे गोरेलाल बरमन कांग्रेसी को बड़ी झटका देते हुए जनता कांग्रेस छतीसगढ़ में शामिल हो गए

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले हैं, ऐसे में सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में लगी हैं और नाराज नेताओं का पार्टी से बगावत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, देखते ही देखते दलबदल का खेल शुरू हो गया है-
कई बागी गुट नजर आ रहे हैं, कुछ कार्यकर्ता पाला बदल रहे हैं कांग्रेस से लेकर दूसरी पार्टियों तक। बात अगर राजनीति की करें तो ऐसे ही एक उम्मीदवार को टिकट न मिलने से राजनीति भी चरम पर है। कांग्रेस के एक और नाखुश नेता ने आज पार्टी छोड़ दी।
पामगढ़ सीट से 2018 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे गोरेलाल बर्मन (Gorelal Burman) आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) में शामिल हो गए। इसके साथ ही बर्मन ने पामगढ़ से चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
एक दिन पहले ही 2018 में सरायपाली सीट से निर्वाचित कांग्रेस के किस्मतलाल नंद (Kismatlal Nand) भी जोगी कांग्रेस में शामिल हुए थे. पार्टी में शामिल होते ही जोगी कांग्रेस ने उन्हें टिकट भी दे दिया.
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1