मनोरंजन

Funny Jokes: कुछ लोगों को आपकी याद बस तब आती है…….

Funny Jokes: हँसना किसे पसंद नही है, हर कोई हँसना मुस्कुराना चाहता है,और अपने जीवन में खुश रहना चाहता है, तो आज हम आपके लिए हँसने की कुछ खास वजह ले कर आये तो देर किस बात की आइये और शुरू करते हँसने और हँसाने का सिलसिला, और पढ़ते है कुछ मजेदार jokes-

वो दिन भी दूर नहीं,
जब दीबारों पर लिखा होगा कि
15 दिन में
FACEBOOK, WHATASAPP
छुड़वाए गारंटी के साथ
मिले हर गुरूवार
पुराना बस स्टैंड के पास।

यमराज- बोले प्राणी।
तुम कहां जाना चाहते हो?
स्वर्ग में या नर्क में…….?
आदमी- प्रभु पृथ्वी से मेरा
मोबाइल और चार्जर मंगवा दो
मैं कही भी रह लूंगा।

कुछ लोगों को आपकी
याद बस तब आती है
जब चमत्कारिक मैसेज
भेजने के 11 लोग
न मिल रहें हो।

आने वाली
Generation में
माँ अपने बच्चों
से बोलेगी-
तुझे पालने के लिए
10-10 घण्टे Offline
रही हूं तब जाकर
बड़ा हुआ है तू।

औरत को ‘अबला ‘
कहना बंद करो…
वह तुम्हारा ‘तबला’
बजाना अच्छे से
जानती है..।।

हम लड़कियों को मंजिल
तक पहुँचने से कोई नहीं
रोक सकता…
बस रास्ते में कोई
गोलगप्पा वाला नहीं
होना चाहिए।

सतयुग और कलयुग में अंतर-
सतयुग में गुस्सा होने पर
श्राप दे देते थे
और
कलयुग में गुस्सा होने पर
ब्लॉक कर देते है।
डिजिटल श्राप

सर ने क्लास में पूछा- एक महान
वैज्ञानिक का नाम बताओ ?
लड़का- आलिया भटृट।
सर- छड़ी हाथ में लेकर यह सीखे हो ?
दूसरा लड़का- ये तोतला है सर ,
आर्यभट्ट बोल रहा है।

टीचर अगर पृथ्वी के अंदर
LAVA है तो बाहर क्या है ?
पप्पू- बाहर Oppo और
Vivo है सर
घोर सन्नाटा..

यह भी पढ़े:Funny Jokes: Teacher: मंदिर के सामने एक भिखारी अपने दोनों हाथो में कटोरा लेकर…..

यह भी पढ़े:CG Election 2023: पामगढ़ प्रत्‍याशी रहे गोरेलाल बरमन कांग्रेसी को बड़ी झटका देते हुए जनता कांग्रेस छतीसगढ़ में शामिल हो गए

यह भी पढ़े:Funny Jokes:एक बार एक बादशाह ने खुशी में सब कैदी रिहा कर दिये…..

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker