Funny Jokes: मेहमान- आज मुझे जरूर सुबह चार बजे उठा दीजिएगा…..

Funny Jokes: डॉक्टरों का मानना है, कि हँसमुख व्यक्ति कभी बीमार नहीं पड़ता! हंसने वाले इंसान से कोसों दूर रहती है बीमारी! तो हम आपकी सेहत का ख्याल रखते रहते हैं, और आपके लिए कुछ चुटकुले लेकर आते हैं, ताकि आपकी हंसी यूं ही बरकरार रहे,तो आइये पढ़ते है मजेदार जोक्स-
शीला (सहेली मीना से ) – मेरे पति बहुत ही सीधे हैं |
मेरे अलावा किसी किसी की ओर आंखे उठाकर भी नहीं देखते हैं |
मीना – मेरे पति तेरे पति से चार कदम आगे हैं |
पराई औरत तो क्या , मेरी तरफ भी आंख उठाकर नहीं देखते |
तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हूँ ,
तेरी जुल्फों में खो जाना चाहता हूँ ,
पर तू तेल इतना लगाती हो के फिसल जाता हूँ …
जहीर -भाई मुझे याद नहीं आता कि तुमसे कब मैने बीस रुपय उधार लिये थे ?
जहीर -अच्छा वह! मगर वह तो मैने वापस कर दिये थे |
हनीफ – कब ?
जहीर – जब तुम नशे में थे
साली (जीजा से) – जीजू-जीजू आपने सोचा है कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है?
रोमियो जीजा : देखो साली साहिबा,
अगर आप मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह ऑफर कहलाएगा
और मैं कहूं तो आप मुझे ‘लोफर’ कहोगी।
प्रेमी -प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दे दिया |
प्रेमिका- परन्तु प्रिय , में एक बात मैं पहले साफ कर दूं -मुझे खाना पकाना नहीं आता |
प्रेमी- कोई बात नहीं प्रिय , मैं भी पहले ही साफ किये देता हूं ,
मैं कवि हूं , मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं |
टीचर – “दुनिया में कितने देश हैं ?”
पप्पू – “एक ही है … भारत !”
टीचर – “ ok ? तो अमेरिका, फ़्रांस, इंग्लैंड, पाकिस्तान, जर्मनी आदि क्या हैं ?”
पप्पू – “ये तो सारे विदेश हैं ना सर जी !!!”
एक लड़के ने अपनी प्रेमिका से फोन पर कहा-
मैं तुम्हें बंगला-गाड़ी, ज्वेलरी सब कुछ दिलवाऊंगा।
प्रेमिका ने खुश होकर कहा- तो फिर आज शाम को मिलने आओगे ना…।
लड़के ने कहा- हां, जरूर!
अगर मम्मी ने बस के किराए के पैसे दे दिए तो।
मेहमान- आज मुझे जरूर सुबह चार बजे उठा दीजिएगा।
कहीं ऐसा न हो कि फिर मेरी गाड़ी छूट जाए।
मेजबान- जी, मैं जरूर जगा दूंगा।
अगर मैंने आज सुबह आपको उठाकर गाड़ी में नहीं सवार करवाया
तो मेरी बीवी आपके साथ मुझे घर से निकाल देगी।
यह भी पढ़े:Funny Jokes: कुछ लोगों को आपकी याद बस तब आती है…….
यह भी पढ़े:Oppo ने ₹20 हजार से कम कीमत में लेकर आया है 5G स्मार्टफोन, देखें फीचर्स और कीमत