Singrauli News: शुक्रवार को 8 अभ्यार्थियों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्र

सिंगरौली। सिंगरौली जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ है आज विधानसभा क्षेत्र चितरंगी में एक विधानसभा सिंगरौली में चार तथा विधानसभा क्षेत्र देवसर में तीन उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद झा ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की गई। आज 27 अक्टूबर को आठ नामांकन पत्र दाखिल किए गए। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र चितरंगी से श्री शैलेन्द्र सिंह के द्वारा गोडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्यासी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली से श्री चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्यासी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। पिन्टू लाल कुशवाहा ने जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली से ही श्री ओम प्रकाश सिंह ने समाजवदी पार्टी के प्रत्यासी तथा श्री अतुल कुमार दुबे के द्वारा निर्दली प्रत्यासी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। ।विधानसभा क्षेत्र देवसर से श्रीमती शिवकली साकेत के द्वारा कम्प्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, श्रीमती सुषमा सिंह के द्वारा समाजवादी पार्टी तथा श्री शिवशंक प्रसाद के द्वारा बहुजन सामाज पाटी के प्रत्यासी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा ने बताया कि शनिवार एवं रविवार को अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया बंद रहेगी। सोमवार 30 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल किये जा सके। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि भी 30 अक्टूबर निर्धारित की गई।
Singrauli News: नामांकन रैली को संबोधित करते हुये बोले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री