Singrauli News: अण्डा दुकान की आड़ में अवैध शराब की बिक्री करने वाला धराया

सासन पुलिस ने 55 लीटर 270 एमल शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाल थाना क्षेत्र के सासन चौकी अंतर्गत चांचर गांव में अण्डा दुकान की आड़ में अवैध शराब का धंधा करने वाले एक आरोपी को मुखबिर की सूचना पर सासन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 128910 रूपये कीमत का 55 लीटर 270 एमएल अवैध अंग्रेजी व देशी शराब जप्त की गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27.10.23 को चौकी प्रभारी शासन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम ग्राम चांचर का नीरज कुमार शाह पिता हृदयलाल शाह उम्र 20 वर्ष सा. चांचर चौकी सासन थाना बैएन जिला सिमरौली अपने अण्डा दुकान में भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी प्लेन शराब विक्रय हेतु रखा है सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ मुखविर सूचना के बताये स्थान पर तस्दीक करने पर आरोपी के दुकान से बोरी व कागज के कार्टून में अंग्रेजी व देशी शराब कुल 55 लीटर 270 एमएल किमती 128910/- रूपये की जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष जे.आर पर पेश किया गया है जहा से माननीय न्यायालय व्दारा आरोपी को न्यायायिक अभिरक्षा में जिला जेल पचौर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल मार्ग दर्शन एवं शिवकुमार वर्मा अति. पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण में एवं पी. एस. परस्ते व कोतवाली प्रभारी सुधेश तिवारी केनिर्देशन संपन्न हुयी। कार्यवाही में उप निरी. सुधाकर सिंह परिवार चौकी प्रभारी शासन सउनि संतोष साकेन. के. पी. सिंह, जगत सिंह, प्र. आर 372 आलोक बामरी, 51 लल्लू सिंह कार्पे, 277 राममूर्ति मीणा, 07 मो. कोर 313,संजय यादव आर 557 राहुल सिंह शामिल रहे।
Singrauli News: शुक्रवार को 8 अभ्यार्थियों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्र