
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (chhattisgarh assembly elections) की सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही हैं.आपको बता दें कि आज जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज सुबह करीब 11:45 बजे पहुंचेंगे और जनता को संबोधित करेंगे.
संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील ने बताया कि राहुल गांधी आज बस्तर क्षेत्र के कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र (Kondagaon Assembly Constituency) के भारत गांव में क्षेत्र के लिए रैली करेंगे.उन्होंने बताया कि अगले दिन 29 अक्टूबर को राहुल की सभा क्रमश: राजनांदगांव और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 1 बजे और 2.50 बजे होगी.
ये चार विधानसभा क्षेत्र उन 20 सीटों के अंतर्गत आते हैं जहां 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान होना है। शेष 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भानुप्रतापपुर, कोंडागांव और कवर्धा में जीत मिली और राजनांदगांव में हार मिली. पार्टी ने इस चुनाव में भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी, कोंडागांव से मंत्री मोहनलाल मरकाम, कवर्धा से मंत्री मोहम्मद अकबर और राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को अपना उम्मीदवार बनाया है.
राज्य में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा शनिवार रात रायपुर पहुंचेंगे और रात 8 से 9.30 बजे तक रायपुर ग्रामीण जिले की बैठक में हिस्सा लेंगे. भाजपा नेताओं ने कहा कि नड्डा 29 अक्टूबर को डोंगरगढ़, खैरागढ़ और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें करेंगे।
यह भी पढ़े- CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में ‘आप’ की एक और सूची जारी, देखे किसे कहा से मिला टिकट
यह भी पढ़े- MP Election : MP में विधानसभा चुनाव के लिए SP ने उतारे 35 उम्मीदवार, देखें किसे कहां से मिला टिकट?