Funny Jokes: पत्नी – कल मैंने सपने में तुम्हें पड़ोसन के साथ…

Funny Jokes: हँसना सेहत के लिए बहुत जरुरी है, हँसने से हमारा सेहत ठीक रहता है, और हँसने से मन भी खुश रहता है, तो हम आपके लिए ले कर आये है, कुछ मजेदार जोक्स, जिसे पढ़कर आपकी हँसी नहीं रुकेगी-
सुबह का भूला अगर शाम को लौट आए…
तो उसे ढंग से कूटो और पूछो…
जब तुझे रास्ता पता नहीं था…
तो गया ही क्यों था…?
एक दुकानदार अपने ग्राहक की शादी में गया…Funny Jokesखाना खाने के बाद लिफाफा पकड़ा कर आ गया…
दूसरे दिन ग्राहक ने सभी लिफाफे खोले…
दुकानदार के लिफाफे में हिसाब की एक पर्ची निकली…
उसमें लिखा था – पिछला बकाया- 1845 रुपये
शादी के जमा – 500 रुपये
टोटल बाकी – 1345 रुपये, जल्दी दे देना…!
पत्नी – कहां जा रहे हो…?
पति (गुस्से में) – मरने…!
पत्नी – थैली लेकर जाना…!
पति (हैरानी से) – वो किसलिए…?
पत्नी – इरादा बदल जाए तो आते समय
दो किलो आलू लेते आना…!
अगर बीवी अपनी साड़ी का पल्लू
अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि
या तो वो घर का काम निपटाएगी…
या आपको…!
पत्नी – कल मैंने सपने में तुम्हें पड़ोसन के साथ
समुद्र किनारे हाथों में हाथ डाले घूमते हुए देखा था…!
पति – वो तो सपना था, फिर इतना नाराज
क्यों हो रही हो…?
पत्नी – जब मेरे सपने में तुम ऐसा कर सकते हो,
तो अपने सपनों में तो न जाने क्या-क्या करते होगे…?
पति का चकराया दिमाग…
यह भी पढ़े:Funny Jokes: मेहमान- आज मुझे जरूर सुबह चार बजे उठा दीजिएगा…..
यह भी पढ़े:Funny Jokes: कुछ लोगों को आपकी याद बस तब आती है…….
यह भी पढ़े: CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में ‘आप’ की एक और सूची जारी, देखे किसे कहा से मिला टिकट