Nita Ambani: नीता अंबानी के रईसी शौक देखकर होश उड़ जायेंगे

Nita Ambani: मशहूर उद्योगपति (Industrialist) मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को सभी जानते है। नीता अंबानी खुद भी एक सफल बिजनेसवुमन (Businesswoman) हैं। हाल ही में नीता अंबानी ने अपनी कला (Art) संस्कृति का उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) आयोजित किया। अमीर होने के साथ-साथ नीता अंबानी के अनोखे शौक (Unique Hobbies) भी हैं। एक व्यवसायी महिला होने के नाते वह कई कंपनियों (Companies) का प्रतिनिधित्व करती हैं इसलिए उन्हें अभिजात्य वर्ग (Elite Class) की पार्टियों में देखा जा सकता है-

नीता अंबानी के लिए विदेशों से पानी मंगाया जाता है-

नीता अंबानी की लग्जरी लाइफस्टाइल (Luxury Lifestyle) आपको हैरान कर देगी। नीता अंबानी 750 मिलीलीटर की पानी की बोतल में पानी पीती हैं, जिसकी कीमत लगभग करोड़ों रुपये है। यह पानी विदेश से मंगवाया जाता है और जिस बोतल में वह पानी पीती है उसमें करीब 4 से 5 ग्राम (4 To 5 Grams) सोना होता है। यह बोतल अपने अनोखे डिजाइन (Design) और सोने के इस्तेमाल के कारण कीमती मानी जाती है।
नीता अंबानी की डिजाइनर (Designer) साड़ी की खासियत-

नीता अंबानी के पास यूं तो कई खूबसूरत और डिजाइनर साड़ियां हैं लेकिन उनके साड़ी कलेक्शन में ये साड़ी खास है। इसकी सबसे बड़ी खासियत (Big Feature) यह है कि इसमें सोने के सितारों की कढ़ाई की गई है। इतना ही नहीं, सोने के अलावा पन्ना, माणिक, पुखराज, मोती, मूंगा जैसे कीमती पत्थरों का भी उपयोग (Use) किया जाता है।

उनकी आलीशान जिंदगी और महंगे शौक (Expensive Hobbies) देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। नीता अंबानी को साड़ियों (Sarees) और गहनों का शौक है और उनका शौक भी काफी महंगा (Quite Expensive) है-
महंगी घड़ियों का भी शौक है-

नीता अंबानी के पास दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स (Expensive Brands) की कई घड़ियां हैं, क्योंकि उन्हें घड़ियां पहनने का बहुत शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास राडो, केल्विन, कैलिन, कार्टियर, बुलगारी आदि कई महंगे ब्रांड्स की घड़ियां हैं, जिनकी कीमत 2 लाख (2 Lakhs) रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा उनके बैग हीरे से भी जड़े हुए हैं. नीता अंबानी ने अपने बेटे की शादी में 40 लाख रुपये की डिजाइनर साड़ी पहनी थी, जिसे 36 महिला कारीगरों ने बनाया था।
लग्जरी ब्रांड के पर्स से लेकर सैंडल तक-

उन्हें महंगे पर्स, सैंडल और जूतों का बहुत शौक है। नीता अंबानी के पास दुनिया (World) के सबसे महंगे ब्रांड के पर्स हैं। उनके पास पेड्रो, गोयार्ड, चैनल, जिमी चू कैरी आदि ब्रांडों के जूते और सैंडल हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीता एक बार जूते पहनने के बाद कभी नहीं पहनतीं। महिलाओं को गहनों का बहुत शौक होता है, नीता अंबानी को भी ऐसा ही शौक है। वह खासतौर पर सोने के आभूषण (Jewelery) पहनना पसंद करती हैं…
यह भी पढ़े :Nita Mukesh Ambani: मुकेश और नीता अंबानी ये चीजे खाने में करते है बहुत पसंद, जानिए पूरी खबर
यह भी पढ़े :Anant Ambani: अनंत अंबानी से जुड़ी पांच गजब की अनसुनी बाते
यह भी पढ़े :मुकेश अंबानी इन कारो पर चढते है जिनकी कीमत जान के उड़ जायेंगे होस,