Funny Jokes: पोलिओ टीम घर आयी……

Funny Jokes: स्वस्थ रहना जीवन को खुशहाल बनाता है, और खुश रहने के लिए हंसना जरूरी है,आज लोग कई बीमार हैं, इसलिए लोग हंसना भूल गए हैं, हंसने से आपका मन प्रसन्न होता है और आप सकारात्मक सोचते हैं, हंसने के लिए एक विशिष्ट अवसर की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए, जब मन करे तब हस लेना चाहिए, आज हम आपको ऐसा जोक्स सुनायेंगे की हसीं से लोटपोट हो जायेंगे आप-
एक फैमिली “शोले” फिल्म देखकर घर पर लौटी…
फिल्म का जोश रग रग में दौड रहा था…
पति मजाकिया मुड में अपनी पत्नी से :
नाच बसंती नाच …!!
तभी बच्चों ने कहा : मम्मी – इस कुत्ते
के सामने मत नाचना…!!!??
हद हो गयी यार अब तो
दोस्त से मिलने अस्पताल गया तो वो बोला…
दर्द दिलो के कम हो जाते
अगर…सेब के बदले सिगरेट.और विमल ले आते।
संता (पेट्रॉल पंप पर) : अरे भाई जरा एक रुपए का
पेट्रॉल डाल दो
सेल्समैन : भाई इतना पेट्रॉल डलवाकर जाना कहां हैं?
संता : अरे यार कहीं नहीं जाना हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं.
चुनु माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में interview देने गया
इंटरव्यूकर्ता : Java के चार version बताइये
चुनु : मर जावा, मिट जावा, लुट जावा, और सद्दके जावा
इंटरव्यूकर्ता : शबाश अब तुम सीधा घर जावा
एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था।
पप्पू ने उसके पास आकर पूछा – “आखिर इतनी ज्यादा पीने की क्या जरूरत थी ?
शराबी– “मजबूरी थी…
पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था..।
पप्पू – “आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी ?”
शराबी – “बोतल का ढक्कन गुम हो गया था…!!!
आज का ज्ञान:
चाहे कितनी भी mountain dew पी लो,
लेकिन भूल कर भी बीवी से जुबान लड़ाने का रिक्स मत लेना l
क्योंकि …..
बीवी से mountain dew भी नही बचा पायेगी !!!
पोलिओ टीम घर आयी
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं?
टीम भागी पीछे से संता ने आवाज दी
रुको ओये रुको ये हमारे बच्चो के नाम हैं.
यह भी पढ़े:Funny jokes: कोर्ट में एक एक्सीडेंट केस पर सुनवाई चल रही थी…
यह भी पढ़े:Funny Jokes: एक व्यक्ति मंदिर गया…
यह भी पढ़े:Funny Jokes: पत्नी – कल मैंने सपने में तुम्हें पड़ोसन के साथ…