Flipkart Dussehra Sale 2023: फ्लिपकार्ट दशहरा सेल में बस इतने में मिल रहा iPhone 14 Plus, आप भी उठाये ऑफर का लाभ

: फ्लिपकार्ट दशहरा सेल खत्म होने में सिर्फ दो दिन बचा है, यानी 29 अक्टूबर को Flipkart Dussehra Sale खत्म हो जाएगा, इससे पहले की आप सारे धमाकेदार ऑफर का फायदा उठा ले,सेल में iPhone खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहद खास मौका है, आपको iPhone बहुत अच्छे ऑफर में मिल जाएगा जाने पूरी डिटेल-
क़ीमत
फ्लिपकार्ट पर यह मॉडल 18 फीसदी Discount के बाद 79 हजार 900 रुपये की जगह 64 हजार 999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसके अलावा फोन से SBI और Kotak Bank Cards से पेमेंट करने पर 1250 रुपये तक की छूट मिलेगी। अगर आपके पास पुराना फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आप 39 हजार 150 रुपये तक बचा सकते हैं। बैंक कार्ड और एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा फायदा मिलने के बाद iPhone 14 Plus का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आपको 24 हजार 599 रुपये में पड़ेगा। फोन के साथ 2286 रुपये प्रति माह की शुरुआती ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध है।
फीचर्स
इस iPhone मॉडल में 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR स्क्रीन है, आपको बता दें कि यह फोन 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। साथ ही स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए A15 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
फोन के पीछे 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट (15 वॉट तक) और क्यूई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट (7.5 वॉट तक) के साथ आता है। 5G सपोर्ट वाले iPhone 14 Plus का वजन 203 ग्राम है और यह 1 साल की वारंटी और 6 महीने की एक्सेसरीज वारंटी के साथ आता है।
यह भी पढ़े:Funny Jokes: पोलिओ टीम घर आयी……
यह भी पढ़े:Funny jokes: कोर्ट में एक एक्सीडेंट केस पर सुनवाई चल रही थी…
यह भी पढ़े:MP Elections 2023: बीजेपी के गढ़ जैतपुर में 17 नवंबर को वोट, क्या कांग्रेस कर पाएगी वापसी?