सिंगरौली
Singrauli News: परिवहन चेकपोस्ट मटवई पर परिवहन विभाग द्वारा सघन जाँच के दौरान मिली बड़ी सफलता

वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सिंगरौली जिले के परिवहन चेकपोस्ट ख़नहना, जयंत, मटवई एवं कराऊंटी पर चेकपोस्ट प्रभारी अनिमेष जैन द्वारा लगातार सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है जिससे अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके और अचार संहिता का पालन करवाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम मे परिवहन उप चेकपोस्ट मटवई पर प्रभारी अनिमेष जैन, प्रधान आरक्षक अखिलेश सिंह, आरक्षक रामावतार तोमर एवं टीम द्वारा सघन चेकिंग की गयी और वाहन क्रमांक UP64N 1920( बोलेरो ) से नगदी एक लाख तीस हजार बरामद की गयी जिसे SST को सौप दिया गया है।
Singrauli News: अभ्यार्थी एवं राजनैतिक दलो को अपराधिक मामलो की मीडिया मे करनी होगी घोषणा: कलेक्टर
Singrauli News: आप पार्टी के नेता की अवैध रेत लोड टीपर वाहन को कोतवाली पुलिस ने किया जप्त
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1