Singrauli News: एफएसटी टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान डीजल लोड टैंकर को किया जप्त

सिंगरौली।। विधानसभा चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गठित एफएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान झिंगुरदा रोड पर डीजल भरा टैंकर पकड़ा है। चेकिंग के दौरान जांच अधिकारियों ने वाहन को रोक चालक से पूछताछ की मामला संदिग्ध होने पर मोरवा टीआई को सूचित किया गया। सुचना मिलने पर मोरवा पुलिस ने मौके पर पहुंच टैंकर को अपने कब्जे लिया।
मोरवा थाने से मिली जानकारी के अनुसार डीजल टैंकर क्रमांक HR55 W 4996 यूपी के सोनभद्र जिला से मोरवा होते हुए बीपीआर कंपनी खड़िया जा रहा था जिसमें करीब 24 हजार लीटर डीजल जिसकी कीमत करीब 21 लाख 67 हजार 200 रुपये व टैंकर की कीमत करीब 15 लाख रुपये कुल 36 लाख 67 हजार 200 रुपये अवैध परिवहन करते पाया गया है। जो पेट्रोलियम उत्पाद (भण्डारण प्रदाय रख रखाव ) अधिनियम 1999 का उल्लंघन पाये जाने से वाहन डीजल टैंकर के आरोपी चालक अरविन्द पाण्डेय पिता बालकृष्ण पाण्डेय निवासी डुमरिया राबर्ट्स गंज सोनभद्र (उ.प्र.) के विरुद्ध धारा 3/7 आवस्यक वस्तु अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में एफएसटी टीम से रोहित दुबे पिता चन्द्रिका प्रसाद दुबे उम्र 30 वर्ष पटवारी हल्का इटमा बृत्त पंजरेह एवं तहसीलदार अभिषेक यादव के साथ ही पुलिस टीम शामिल रही। बताया गया है कि सोनभद्र से डीजल लोड टैंकर खड़िया परियोजना के बीपीआर कैम्प जा रहा था। लेकिन चालक ने रूट बदलकर मोरवा होते हुए खड़िया जा रहा था। जिसे एफसएटी टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़कर मोरवा थाने खड़ा कराया है।
Singrauli News: आप पार्टी के नेता की अवैध रेत लोड टीपर वाहन को कोतवाली पुलिस ने किया जप्त
Singrauli News: परिवहन चेकपोस्ट मटवई पर परिवहन विभाग द्वारा सघन जाँच के दौरान मिली बड़ी सफलता