Funny Jokes: राजनितिक जोक्स- बाल अधिकारों के लिए काम करने पर कैलाश सत्यार्थी को नोबेल मिला…..

Funny Jokes: हर किसी को हंसना और मुस्कुराना चाहिए. ऐसा करने से तनाव दूर हो सकता है और आप तनाव मुक्त रह सकते हैं। प्रतिदिन नियमित रूप से हंसना बहुत जरूरी है। इससे आपका तनाव कम होगा और मन में सकारात्मक विचार आएंगे। हम हर दिन आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए है| तो आइये पढ़ते है कुछ ऐसे ही मजेदार Jokes-
संघ के ‘भारत में रहने वाले सब हिन्दू हैं’ के बयान के बाद योगी आदित्यनाथ यह नहीं समझ पा रहे हैं कि अब ‘लव जिहाद’ का आरोप मंगल ग्रह के प्राणी पर लगाएं कि जूपिटर ग्रह के प्राणी पर।
सुबह उठते ही अखबार पढ़ा और दिल धक से रह गया। लिखा था- ‘नोबेल फॉर जयललिता’ फिर आंख मसली और गौर से पढा- ‘नो बेल फॉर जयललिता’
कांग्रेस का कहना है कि एग्जिट पोल का भरोसा नहीं किया जा सकता। कांग्रेस सबको आश्चर्यचकित करती हुई एग्जिट पोल से भी कम सीटें लाएगी।
बाल अधिकारों के लिए काम करने पर कैलाश सत्यार्थी को नोबेल मिला। . . . वैसे बाल अधिकारों के लिए तो उन कांग्रेसी नेताओँ ने भी कम काम नहीं किया जो अरसे से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने में लगे हुए थे।
पहले ‘राबड़ी’ बिहार की CM बनीं। फिर ‘चाय’ वाला भारत का PM बना। और अब ‘पनीर’सेल्वम तामिलनाडु के CM बन गए। मां सच कहती है, दूध में वाकई बहुत शक्ति है।
इस बीच बिलावल ने कहा है कि पाकिस्तान, भारत पर गोलीबारी तभी बंद करेगा, जब भारत उन्हें २ साल तक के बेबी डायपर देने का वादा करेगा।
अमित शाह: मोदी जी, चुनाव प्रचार करते-करते बोर हो गया हूं। मजा नहीं आ रहा।
मोदी: अच्छा, तो मजा लेने चाहते हो?
अमित शाह: हां, मगर कैसे?
मोदी: उस बिलावल को फोन लगाकर पूछो कि और कश्मीर चाहिए या इतना काफी है?
टीचर : ‘आज नगद कल उधार’ पुरानी लाइन है, इसे कुछ नए ढंग से लिख कर बताओ।
एक स्टूडेंट : राहुल गांधी के पीएम बनने तक उधारी बंद…
केबीसी में पांच करोड़ का सवाल : ऐसा चुटकुला सुनाओ, जिसमें देश भी हो, विदेश भी, विज्ञान हो तो प्यार भी, राजनीति के साथ-साथ सम्मान भी। जीतने वाले ने कहा : जापानियों को रोबॉट से बहुत प्यार है…
‘मैं भारत से कश्मीर का एक-एक इंच लेकर रहूंगा।’ बिलावल के इस बयान पर रॉबर्ट वाड्रा ने प्यार भरे 3 शब्द कहे- आर यू सीरियस?
मोदी ने कहा, ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा। इतना सुनते ही नितिन गडकरी समोसे की प्लेट लेकर बिना हेलमेट पहने संघ कार्यालय भाग लिए।
बिना मफलर के केजरी सर ऐसे लगते हैं, जैसे बिना सिंदूर के सुहागन। इसलिए सर जी का मफलर पहनना अनिवार्य है।
केजरीवाल: अभी चुनाव हुए तो AAP प्रचंड बहुमत से जीत सकती है, इसलिए बीजेपी चुनाव से डर रही है। ACP: दया, पता लगाओ कि रायते में चरस कौन मिला रहा है?
यह भी पढ़े:Funny jokes: रामू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली…..
यह भी पढ़े:Funny Jokes: पोलिओ टीम घर आयी……
यह भी पढ़े:Hindi News: शरद पवार: I.N.D.I.A राज्यों में एकजुट नहीं हो सकता, जाने क्या है पूरी खबर