Funny Jokes: अगर किसी को सच्चे दिल से चाहो तो वो……

Funny Jokes: हँसना सेहत के लिए बहुत जरुरी है, हँसने से हमारा सेहत ठीक रहता है, और हँसने से मन भी खुश रहता है, तो हम आपके लिए ले कर आये है, कुछ मजेदार जोक्स, जिसे पढ़कर आपकी हँसी नहीं रुकेगी-
इस दुनिया में एक पान वाला ही
सच्चा इंसान है
जो पूछ कर चूना
लगाता है।
कितना भी मांउटेन डियू पी लो,
डर तो दारू पीने से
ही दूर होगा।
हसबैंड – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
हसबैंड- तुम्हेें देखकर तो अब रोटियां भी
जलने लगी है।
कसम से एक साथ
सारे कांड याद आ जाते है
जब घर वाले कहते है-
बैठो तुमसे कुछ बात करनी है।
हसबैंड- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही
तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।
पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता है
नागिन का नहीं।
भिखारी- साहब, पहले आप 50रू देते थे,
अब सिर्फ 10 रू देते हो ?
आदमी- पहले में सिंगल था,
अब मेरी शादी हो गयी है।
भिखारी- वाह साहब -वाह
हमारे ही पैसों से बीवी के साथ
ऐश कर रहे हो ।
वक्त की कदर उस
शख्स से पूछो, जो
शौचालय के बाहर खड़ा हो,
उसे लूज मोशन हो,
और अंदर वाले को कब्ज।
टीचर- Date और तारीख में क्या
अंतर है ?
सारी Class चुप
गप्पू- सर, Date में Girlfriend
के साथ जाते है और
तारीख में वकील के
साथ
अगर किसी को सच्चे
दिल से चाहो तो वो
शादीशुदा निकल जाता है
फिर हमको याद आता है
कि अरे!
हम तो खुदई
शादीशुदा है।
यह भी पढ़े:Funny Jokes: राजनितिक जोक्स- बाल अधिकारों के लिए काम करने पर कैलाश सत्यार्थी को नोबेल मिला…..
यह भी पढ़े:Funny jokes: रामू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली…..