Nita Ambani: नीता अंबानी के एक दिन का खर्च सुनकर उड़ जायेगे आपके होश

Nita Ambani: देश के जाने-माने मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) अपनी लाइफ स्टाइल से खूब चर्चित रहती हैं, नीता अंबानी अपना आलीशान जिंदगी जीती हैं,नीता अंबानी की लाइफ स्टाइल सुनकर लोगों को विश्वास नहीं होता है, लोग चौंक जाते हैं उनके कपड़े उनके स्टाइल हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं, नीता अंबानी की बाथरूम से लेकर बेडरूम हर एक चीज वेश कीमती है, उनके चाय से लेकर पानी हर एक चीज की कीमत का आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं, तो आईए जानते हैं नीता अंबानी के 1 दिन का कितना है खर्च –

नीता अंबानी का लाइफस्टाइल किसी नवाब से कम नहीं है। नीता अंबानी का लग्जरी घर एंटीलिया दुनिया के सबसे खूबसूरत घरों में दूसरे नंबर पर आता है। इस घर के बेडरूम से लेकर बाथरूम तक का हर नजारा बेहद खूबसूरत है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। नीता अंबानी के बाथरूम की कीमत भी कई करोड़ है। उनके बाथरूम में एक बड़ा स्क्रीन सेवर लगा है, जिसके जरिए वह नहाते हुए भी प्राकृतिक नजारे का लुत्फ उठा सकती है।
200 करोड़ का है नीता अंबानी का बाथरुम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीता अंबानी के इस बाथरूम की कीमत 200 करोड़ रुपए के करीब है, जिसमें हर लग्जरी जरूरत की सुविधा मौजूद है। इतना ही नहीं इस बाथरूम को कंप्यूटर के जरिए कंट्रोल भी किया जा सकता है। इसके जरिए आप बाथरूम के शॉवर से लेकर इसके तापमान तक को कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही इस बाथरूम में म्यूजिक की भी सुविधा है।
कितना है नीता अंबानी का 1 दिन का खर्च
नीता अंबानी के हर दिन की शुरुआत 3 लाख रुपए की चाय से होती है। दरअसल नीता अंबानी जिस कप में चाय पीती है, वह एक स्पेशल क्रोकरी सेट है। नॉरिटेक क्रोकरी ब्रांड का यह कप सोने यानी गोल्ड के बॉर्डर से बना होता है। इसके 50 पीस के सेट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है। बात नीता अंबानी के एक दिन के खर्च की करें तो बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक नीता अंबानी अपने रहन-सहन पर हर दिन एक मिलियन खर्च करती हैं।
यह भी पढ़े:Sarara Saree: इस करवाचौथ पर पहने लेटेस्ट एंड ब्यूटीफुल सरारा साड़ी
यह भी पढ़े:Funny Jokes: अगर किसी को सच्चे दिल से चाहो तो वो……
यह भी पढ़े:Hindi News: राजनीति में आज: अमित शाह, राहुल गांधी का अभियान जारी; मराठा आरक्षण आंदोलन तेज है