
Lahga Design: शादी का दिन (Day) हम सभी के लिए बेहद खास (Very Special) होता है और इस दिन हम अक्सर (Often) अपने लुक को खास बनाने के लिए इसे कई तरह से स्टाइल (Style) करते हैं। वहीं लहंगे (Skirts) अक्सर ब्राइडल (Bridal)लुक के लिए पहने जाते हैं और इन्हें कई तरह से कस्टमाइज(Customize) और स्टाइल (Style)किया जाता है-

क्या आप वेडिंग सीजन में अपने लुक को अलग और स्टाइलिश बनाना चाहते हैं? तो आज हम आपको ब्राइडल लहंगे (Bridal Lehenga) के कुछ खास डिजाइन दिखाएंगे और उन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स बताएंगे ताकि आपका ब्राइडल लुक (Bridal Look) सबसे खूबसूरत दिखे।
लाल रंग का दुल्हन लहंगा-

मोनोक्रोम आउटफिट्स लेटेस्ट ट्रेंड (Monochrome Outfits Latest Trend) के साथ-साथ लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस तरह का मिलता-जुलता रेडीमेड लहंगा आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगा।
सेक्विन वर्क ब्राइडल लहंगा-
मनीष मल्होत्रा द्वारा य्ढ़ खूबसूरत ब्राइडल लहंगा (Bridal Lehenga) डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में लगभग 5000 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का सीक्वेन वर्क आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।
फ्लोरल डिज़ाइन ब्राइडल लहंगा-

फ्लोरल डिजाइन सदाबहार फैशन ट्रेंड में बने हुए हैं। इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर ब्रांड असोपालव ने डिजाइन किया है। ऐसा ही लहंगा आपको बाजार में लगभग 3000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा।

अगर आपको ये लेटेस्ट ब्राइडल लहंगा डिज़ाइन और संबंधित स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए तो आप भी इस करवाचौथ पर पहने यह लेटेस्ट डिजाईन की लहंगा ….
यह भी पढ़े :Nita Ambani: ये है नीता अंबानी की फिटनेस का राज, यूं ही नहीं दिखती हैं जवां
यह भी पढ़े :Sarara Suit Design : न्यू स्टाइल सरारा सूट डिजाईन
यह भी पढ़े :Anant Ambani: अनंत अंबानी से जुड़ी पांच गजब की अनसुनी बाते