MP Elections 2023: शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए,प्रियंका पर बोला जमकर हमला,पढ़े पूरी खबर

MP Elections 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने रविवार को कहा कि प्रियंका जी(Priyanka ji) मध्य प्रदेश आकर लगातार झूठ बोल रही हैं लेकिन 100 झूठ बोलने वालों में से एक ने सच कहा कि उनके दिवंगत पिता ने भी अमेठी का विकास नहीं किया. कांग्रेस विकास में विश्वास नहीं करती-
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मिस्टर बंटाधार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे। तब मध्य प्रदेश को उन्होंने बर्बाद और तबाह कर दिया था. न सड़क थी, न बिजली, न पानी, चारों तरफ सिर्फ अव्यवस्था थी। सीएम ने कहा कि प्रियंका जी ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस विकास नहीं करती.
सीएम ने कहा कि विकास सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही करती है. यह सच बताने के लिए धन्यवाद प्रियंका जी। यह भी विचार करें कि भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रदेश को विकास में अग्रणी राज्यों में रखा है।
सीएम ने कहा- कलनाथ अरबपति सेठ, राजनीति उनके लिए रोजगार है
मुख्यमंत्री शिवराज (Chief Minister Shivraj) ने पीसीसी चीफ कमल नाथ (PCC Chief Kamal Nath) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमल नाथ अरबपति सेठ हैं, उद्योगपति हैं. राजनीति उनके लिए रोजगार है. कमल नाथ जी भी कुछ भी बोलते रहते हैं। अब कह रहे हैं कि बीजेपी को बेरोजगार करो. सीएम ने कहा कि हमारे लिए राजनीति सिर्फ रोजगार का माध्यम है. राजनीति हमारा काम नहीं है कमल नाथ जी।
सीएम ने कमलनाथ से कहा कि आपको जनता से कोई लेना-देना नहीं है. आप कभी गांव नहीं गये. तुम्हें गाँव की गलियों, खेतों, खेतों की पगडंडियों और लोगों की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि अरे प्राकृतिक आपदा भी आती है, ये कहने के लिए वहां नहीं जाते. सीएम ने कहा कि मैं जाता था तो कहते थे टूरिज्म कर रहे हैं, ओला टूरिज्म कर रहे हैं, ऐसे बात करते हैं, ये राजनीति रोजगार का साधन है, आपके लिए होगी, ये सेवा का साधन है. भारतीय जनता पार्टी. (Bharatiya Janata Party.,) हम सेवा के लिए राजनीति करते हैं.
यह भी पढ़े- Lahga Design : शादियों में पहने लहंगे की यह लेटेस्ट डिजाईने
यह भी पढ़े- MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP की अंतिम लिस्ट जारी देखे,