MP Election 2023: कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव जीतते ही कर्ज माफ कर देंगे, साथ ही उन्होंने शिवराज पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

MP Election: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाला है ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों (political parties) अपनी-अपनी पक्ष में माहौल को बनाने में जुटे हैं और जीतने के बाद कई बातें लुभाने वाले वादे कर रहे हैं इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पीसीसी कमलनाथ (State Congress President PCC Kamal Nath) ने रायसेन जिला में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे
वहां सांची विधानसभा से कांग्रेस के रहे प्रत्याशी डॉक्टर सीसी गौतम (Candidate Dr CC Gautam) के पक्ष में यह आम सभा को संबोधित किया उन्होंने सीएम कमलनाथ पर मध्य प्रदेश को कर्ज दार बनाने का भी आरोप लगाया इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर जमकर ढाबा बोला उन्होंने बताया कि प्रदेश के लोग सरकार से उत्पीड़न हो चुकी है कई प्रकार के अनैतिक कामों को कर प्रदेश को नंबर पर खड़ा कर दिया हैया.
उन्होंने यह भी दावा किया की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ होगा
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने शिवराज सिंह को कलाकार बताते हुए उनको मुम्बई जाकर फिल्म में काम करने की नसीहत दी.कमलनाथ ने अपने भाषण में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफी की जो योजना चालू की गई थी.
उसे एक बार फिर से दोबारा चालू की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने गेहूं और धान का न्यूनतम मूल्य भी बढ़ा कर देने का ऐलान किया.उन्होंने दावा किया कि इस कदम से प्रदेश के किसानों को लाभ पहुंचेगा.
अपने भाषण के आखिर में कमलनाथ ने आने वाले चुनाव में भाजपा के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को प्रदेश का मतदाता अपने लिए विधायक नहीं कांग्रेस का पंजे का बटन दबाकर मध्य प्रदेश का भविष्य चुनेगा.
यह भी पढ़े- Hindi News: मन की बात की मुख्य बातें: पीएम मोदी ने कहा, 31 अक्टूबर को ‘मेरा भारत’ लॉन्च किया जाएगा
यह भी पढ़े- IAS Interview Questions: दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कौन सी है?
यह भी पढ़े- MP Elections 2023: शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए,प्रियंका पर बोला जमकर हमला,पढ़े पूरी खबर