Funny Jokes: ऑपरेटर : आप sharma ji बोल रहे हैं……

Funny Jokes: आज कल हसना सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बनाता है, और सेहतमंद रहने के लिए हंसना जरूरी है क्योंकि आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही हैं अब लोग हंसना नहीं जानते, आज हंसना स्वस्थ रहने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, हंसने से आपका मन प्रसन्न होता है और आप सकारात्मक सोचते हैं, हंसने के लिए एक विशिष्ट अवसर की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए, आइये हम आपको कुछ funny jokes सुनते है जिसे आप हसते-हसते लोटपोट हो जायेंगे–
स्कूलों में कम-से-कम 1 से 100 तक हिन्दी
गिनती अनिवार्य करनी चाहिए।🤗
नयी पीढ़ी को बताना पड़ता है
“उनहत्तर” यानि 89 होता है..!
😂🙄😝😢😂
गांवो में कोरोना वायरस उतना खोफ🔥
नहीं 😏 बना सका
जितना चोटी 💇🏻♀️ काटने वालो ने बनाया था
पता नही वो दिन कब आएगा जब वो बोलेगी…
अजी सुनते हो,
लो इसे संभालो देखो रो रहा है…..!!!!
😜😝😜😝🙊🙊
मैंने तो अपने पाप वाले घड़े में
छेंद कर रखा है क्योंकि,😎☝️
वो भरने पे फूट जाने वाला झंझट
नहीं चाहिए मुझे
😜😜😜😆😆😆
Me: यार बुरा ना माने तो
एक बात कहूँ
दोस्त : हाँ बोल
Me: कुत्ता है तू हरामखोर
दोस्त : तू भी बुरा ना माने तो
एक बात कहूँ
Me: ना भइया हम तो बुरा मान जाएंगे.
महान सिर्फ पुरुष होते है … महापुरुष
कभी सुना है क्या महास्त्री या महा पुरूषणी.
😂😂😝🤟
बैंक भी नहीं बचेगा, दुनिया भी नहीं बचेगी इसलिए मैं अपना पैसा….
पानी की तरह बहा रहा हूँ,अभी मैंने 10 रुपये वाली फ्रूटी पी॥
😂😁🤫😜😅
चाय को प्रचलित भले ही अंग्रेज करके गए…
लेकिन उसमें दूध,अदरक,काली मिर्च, लौंग, दालचीनी, मोटी इलाइची डाल कर
दिव्य पेय हमने ही बनाया.
😎😁😘😂
English तो बिल्कुल भी नहीं आती 😔😕
लेकिन Thanks बोलकर दिल जीत लेता हूँ..!
😁😁
ऑपरेटर : आप sharma ji बोल रहे हैं?
Sharma ji : जी हाँ….
ऑपरेटर : सर, गवर्नमेंट एयर इंडिया बेच रही है, क्या आप खरीदने के इच्छुक हैं?
Sharma ji: हम तो छोटे आदमी हैं, हमारी औकात कहाँ? साहब
ऑपरेटर : इसीलिये पहले आपसे पूछा है। बाद में फ़ेसबुक पे हल्ला मत करना कि मोदीजी ने अम्बानी या अडानी को बेच दिया।
😝😝😜😜
यह भी पढ़े:Funny Jokes: एक शहरी लड़का नदी में बत्तखों पर निशाना लगा रहा था…..
यह भी पढ़े:Gobhi Paratha Recipe: गोभी के पराठे इतने स्वादिस्ट की पूरी सर्दी यही बनाकर खायेंगे