FashionLifestyle

karwa Chauth Mehndi Designs: इस करवा चौथ पर लगाएं यह खास मेहंदी की डिजाईन

 Mehndi Designs: अगर आप त्योहार (Festival) के खास मौके पर अपने हाथों (Hands) को खूबसूरत और आकर्षक (Attractive) बनाना चाहते हैं। तो आप ये मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं। ये मेहंदी डिजाइन (Mehndi Design) काफी ट्रेंड में हैं। इस मेहंदी (Mehndi) को लगाना बहुत ही सरल और आसान है, आप मंदिर गोल आकार या इस आकार (Size)के और भी डिजाइन (Design) बना सकती हैं-

karwa Chauth Mehndi Designs: इस करवा चौथ पर लगाएं यह खास मेहंदी की डिजाईन
गूगल फोटो

ये मंडला मेहंदी डिजाइन बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्रियों को भी पसंद हैं। दरअसल, इस डिजाइन का लुक शादीयो में देखने को मिला था। जानकारी के मुताबिक आलिया भट्ट ने दुल्हन के तौर पर अपने हाथों पर लगाने के लिए इन डिजाइन्स (Designs) को चुना था। आप इन खास मंडला मेहंदी डिजाइन्स को लगाकर अपने हाथों को आकर्षक बना सकती हैं।

karwa Chauth Mehndi Designs: इस करवा चौथ पर लगाएं यह खास मेहंदी की डिजाईन
गूगल फोटो

इसे बनाना काफी आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको कलाई पर ब्रेसलेट डिजाइन बनाना होगा। इसके बाद हथेली पर मोर बनाएं (Draw A Peacock)  उंगलियों पर फूल डिजाइन करना है. हाथों पर इस तरह लगेगी मेहंदी इस तरह की मेहंदी की कीमत बाजार में 250 से 500 रुपये (250 to 500 rupees) तक होगी। बाजार में बैठे मेहंदी लगाने वाले ये डिजाइन 15 मिनट में लगा लेते हैं।

जालीदार मेहंदी डिजाइन-

karwa Chauth Mehndi Designs: इस करवा चौथ पर लगाएं यह खास मेहंदी की डिजाईन
गूगल फोटो

आप इन लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स (Latest Mehndi Designs)  को लगाकर अपने हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं। इस मेहंदी की खासियत यह है कि इसे लगाना सरल और आसान है और यह देखने में भी अच्छी लगती है। ये मेहंदी डिजाइन आजकल ट्रेंड में हैं। आप चाहें तो मंडला मेहंदी डिजाइन के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। ब्राइडल लुक (Bridal Look) के लिए आप इस मेहंदी डिजाइन को भी चुन सकती हैं।

लफ्लावर लीफ मेहंदी डिजाइन-

karwa Chauth Mehndi Designs: इस करवा चौथ पर लगाएं यह खास मेहंदी की डिजाईन
गूगल फोटो

इस करवा चौथ पर आप अपने हाथों पर नेट मेहंदी डिजाइन भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको कलाई पर फूलों के डिजाइन बनाने होंगे। इसके बाद ऊपर की तरफ जाली बनानी है. आप चाहें तो छोटी जाली बना सकते हैं या फिर बड़ी जाली भी बना सकते हैं अब दोबारा हाथों में फूलों का डिजाइन बनाएं। उंगलियों पर पत्तों का डिजाइन (Mehndi Design) बनाना है। इस तरह 15 मिनट में आपका डिजाइन तैयार हो जाएगा. इसे बनाने में आपको बाजार में 500 से 1000 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे….

यह भी पढ़े :Sarara Saree: इस करवाचौथ पर पहने लेटेस्ट एंड ब्यूटीफुल सरारा साड़ी

यह भी पढ़े :Nita Ambani: नीता अंबानी के एक दिन का खर्च सुनकर उड़ जायेगे आपके होश

यह भी पढ़े :Karwa Chauth Skin Care: करवा चौथ के खास मौके पर ऐसे करे घर पर फेसिअल जो आएगा पार्लर वाला ग्लो

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker