Funny Jokes:डब्बू – आज मैं सब्जीवाले से 5 रुपये में 3 प्याज लेकर आया हूं…

Funny Jokes: डॉक्टरों का मानना है, कि हँसमुख व्यक्ति कभी बीमार नहीं पड़ता! हंसने वाले इंसान से कोसों दूर रहती है बीमारी! तो हम आपकी सेहत का ख्याल रखते रहते हैं, और आपके लिए कुछ चुटकुले लेकर आते हैं, ताकि आपकी हंसी यूं ही बरकरार रहे,तो आइये पढ़ते है मजेदार जोक्स-
सेठ (नौकर से)- जरा देखना तो कितना टाइम हो रहा है?
नौकर- मुझे टाइम देखना नहीं आता
सेठ- अच्छा कोई बात नहीं,
यह देखकर बताओ कि बड़ी सूई कहां है
और छोटी सूई कहां है?
नौकर- दोनों सूइयां घड़ी में हैं
पहले लोग दरवाजे की घंटी बजाकर भाग जाते थे
और बंदा सोचता रह जाता था कि कौन था.
अब मेसेज व्हाट्सएप करके ‘delete for everyone’ कर देते हैं,
देखने वाला सोचता रहता है कि भेजा क्या था?!!
परेशानी वही, सोच नयी
पप्पू से पिता जी – कहां हो बेटे…?
पप्पू- हॉ़स्टल में पढ़ रहा हूं पापा,
परीक्षा होने वाली है इसलिए दिन-रात पढ़ रहा हूं,
वैसे आप कहां हैं…?पिता जी – बेटा जिस ठेके पर तू खड़ा है ना
मैं भी ठीक तुम्हारे पीछे ही खड़ा हूं…
डब्बू – आज मैं सब्जीवाले से 5 रुपये में 3 प्याज लेकर आया हूं…!
बब्बू – कैसे भाई…?
प्याज तो बहुत महंगी है…!
डब्बू – सब्जीवाले ने मुझे 5 रुपये की एक प्याज दी थी,
तो एक मैं ठेले से उठाकर भाग गया और
दूसरी उसने फेंककर मारी…!
पप्पू अपनी प्रेमिका से…
तेरी यादों को भुलाने के लिए दिल पे जो रखे थे हमने पत्थर…
कमख्त सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए हैं…
अब दर्द पहले से ज्यादा है…!!!
यह भी पढ़े:Funny jokes: पत्नी पति रात को रजाई में सो रहे थे…….
यह भी पढ़े:Funny Jokes: पति और पत्नी जब दुकान से निकले तो एक फकीर ने कहा… ……
यह भी पढ़े:Hindi News: आंध्र प्रदेश: घातक भारत ट्रेन दुर्घटना में 13 की मौत से मचा हडकम्प