
Earrings Design: करवा चौथ का त्योहार (Festival) आने वाला है और इस दिन (Day) अक्सर शादीशुदा महिलाएं (Women) अपने पति की लंबी उम्र (Age) की कामना के लिए व्रत (Fast) रखती हैं। वे भी तैयार होकर पूजा (Prayer) करते हैं इस दिन हम अक्सर साड़ी (Saree) पहनना पसंद (Like) करते हैं और लुक (Look) को खास बनाने के लिए उन्हें स्टाइल (Style) करते हैं-

ज्वेलरी आपके लुक को पूरा करने में मदद करती है। इसलिए आज हम आपको ईयररिंग्स (Earrings) के कुछ खास डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप करवा चौथ के मौके पर आसानी से पहन सकती हैं और अपने लुक (Look) को खास बना सकती हैं।

झुमकी इयररिंग्स कभी भी फैशन से बाहर नहीं होते। आप निश्चित रूप से चेन को अलग लुक देने के लिए स्टाइल कर सकते हैं। ऐसे ईयररिंग्स (Earrings) आपको बाजार में करीब 150 से 350 रुपए (150 To 350 Rupees) तक आसानी से मिल जाएंगे।

अगर आपको लटकते इयररिंग्स पहनना पसंद (Like) नहीं है तो ये बड़े साइज के स्टड इयररिंग्स (Stud Earrings) आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इस तरह के ईयररिंग्स आप लगभग हर साड़ी के साथ पहन सकती हैं….
यह भी पढ़े :Diamond Ring Design: करवा चौथ पर अपनी पत्नी को हीरे की अंगोठी दे गिफ्ट, देख कर हो जाएगी खुस
यह भी पढ़े :Karwa Chauth Skin Care: करवा चौथ के खास मौके पर ऐसे करे घर पर फेसिअल जो आएगा पार्लर वाला ग्लो
यह भी पढ़े :Nita Ambani: नीता अंबानी के एक दिन का खर्च सुनकर उड़ जायेगे आपके होश