IAS Interview Questions: आखिर ऐसी कौन सी चीज है जो टूटने पर ही हमारे काम आती है?

IAS Interview Question: ये प्रश्न किसी भी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। ये प्रश्न रोचक होने के साथ-साथ बहुत ज्ञानवर्धक भी हैं, इन्हें हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में अवश्य पढ़ना चाहिए, जिससे आपका ज्ञान काफी बढ़ सके और आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा(competitive exam) में सफल हो सकें-
सवाल – बताएं आखिर भारत के किस राज्य को कोयले का भंडार कहा जाता है?
जवाब – दरअसल, झारखंड वो राज्य है, जिसे कोयले का भंडार कहा जाता है.
सवाल – क्या आप जानते हैं कि दुनिया का कौन सा देश सबसे ठंडा है?
जवाब – बता दें कि रूस (Russia) वो देश है, जो पूरी दुनिया में सबसे ठंडा देश है.
सवाल – आखिर भारत का राष्ट्रीय गीत कौन सा है?
जवाब – दरअसल, भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम है.
सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि वह कौन सा शहर है, जहां भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर मौजूद है?
जवाब – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई वो शहर है, जहां भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर मौजूद है.
सवाल – बताएं आखिर दुनिया का सबसे मांसाहारी देश कौन सा है?
जवाब – बता दें कि दुनिया का सबसे मांसाहारी देश चीन (China) है.
सवाल – आखिर ऐसी कौन सी चीज है जो टूटने पर ही हमारे काम आती है?
जवाब – नारियल टूटने पर ही काम आता है. नारियल हम तोड़कर ही पानी निकलकर पी सकते हैं और उसका फल भी हम तोड़ के निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़े:IAS Interview Questions: दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कौन सी है?
यह भी पढ़े:Mughal History: कौन थे वो, जिन्होंने मुग़लों के तोप में भर दिया था पानी, जानें पूरी कहानी
यह भी पढ़े:Anant Ambani: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अम्बानी के Watch की कीमत सुन के उड़ जायेंगे होस