Interesting GK Question: सूरज ने धरती पर अभी तक क्या नहीं देखा है?

Interesting GK Question: सामान्य ज्ञान सभी के लिए महत्वपूर्ण है जो किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है।यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने,नई चीज़ों के बारे में जानने और सीखने और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है। अगर आप सामान्य ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो आइये जानते है कुछ सवालों के जवाब-
सवाल – मूंगफली की खेती में नंबर वन देश कौन सा है?
जवाब – मूंगफली की खेती में नंबर वन देश भारत है.
सवाल – भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कहां चली थी?
जवाब – भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता में चली थी.
सवाल – भारत का पहला डाकघर कहां खोला गया था?
जवाब – भारत का पहला डाकघर कोलकाता में खोला गया था.
सवाल – मछलियां किसके द्वारा सांस लेती हैं?
जवाब – मछलियां गिल्स के द्वारा सांस लेती हैं.
सवाल – किस फल का जूस पीने से खून ज्यादा बढ़ता है?
जवाब – चुकंदर का जूस पीने से खून ज्यादा बढ़ता है.
सवाल – सूरज ने धरती पर अभी तक क्या नहीं देखा है?
जवाब – सूरज ने धरती पर अभी तक अंधेरा नहीं देखा है.
यह भी पढ़े:IAS Interview Questions: आखिर ऐसी कौन सी चीज है जो टूटने पर ही हमारे काम आती है?
यह भी पढ़े:Interesting GK Question: किस देश में एक भी सांप नहीं पाया जाता है?